Advertisement

Vicky Kaushal और अपनी शादी पर Ranveer Singh का जोक, बोले- कटरीना-दीपिका हमारी औकात से बाहर

रणवीर सिंह बीती रात हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में छा गए. रणवीर सिंह ने गेस्ट्स को खूब एंटरटेन किया. एक्टर ने अवॉर्ड नाइट में अपनी शादी पर जोक मारा जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गए. सबसे मजेदार बात ये है कि रणवीर सिंह ने अपने जोक में विक्की कौशल को भी शामिल कर लिया.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बीती रात हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शान बने. वैसे ये कहने की बात नहीं है क्योंकि रणवीर सिंह जहां भी जाते हैं छा जाते हैं. रणवीर सिंह ने अपनी एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन किया. इसके अलावा अपनी लेडीलव दीपिका पादुकोण के लिए रणवीर हाल ए दिल बयां करना नहीं भूले.

रणवीर ने दीपिका संग शादी पर क्या कहा?

Advertisement

रणवीर सिंह ने अवॉर्ड नाइट में अपनी शादी पर जोक मारा जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गए. सबसे मजेदार बात ये है कि रणवीर ने अपने जोक में विक्की कौशल को भी शामिल कर लिया. तो हुआ कुछ ऐसा कि रणवीर सिंह इवेंट होस्ट कर रहे थे. तभी विक्की  कौशल और कटरीना कैफ की ग्रैंड एंट्री हुई. फिर रणवीर सिंह बोले- विक्की कौशल का शानदार साल बीता है. विक्की और मैं दोनों ही मामाज बॉय हैं. हम दोनों ही करण जौहर की फिल्म तख्त में भाई बनने वाले थे. आखिरकार हम दोनों ही डॉर्क और हैंडसम हैं. दोनों ही अपनी फेयरी टेल लाइफ (दीपिका और कटरीना से शादी कर) को जी रहे हैं. लोग हमें कहते हैं- वो दोनों हमारी औकात से बाहर हैं.

आलिया की शादी से क्यों खुश हुए एक्टर के पिता?

Advertisement

रणवीर सिंह की ये बात सुनकर वहां मौजूद गेस्ट्स हंसने लगते हैं. इवेंट में रणवीर सिंह ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी पर भी बात की. रणवीर सिंह ने दावा किया कि उनके सिंधी पिता कपल की शादी देखकर काफी खुश हुए थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ जो रणवीर के पिता इतना खुश थे. जवाब देते हुए रणवीर ने कहा- आलिया और रणबीर की शादी बेस्ट थी. ये छोटी, इंटीमेट और कोजी थी.उन्होंने खाने के ऊपर काफी पैसा सेव किया है. मेरे पिता उनकी शादी को लेकर बहुत खुश हुए. रणवीर की इन सभी बातों को सुनकर एक बात तो गारंटी से कही जा सकती है कि एक्टर ने इवेंट में खूब एंटरटेन किया.

रणवीर सिंह ने फिल्म 83 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. स्टेज पर रणवीर को ये अवॉर्ड दीपिका पादुकोण ने दिया. रणवीर सिंह अवॉर्ड जीतकर काफी खुश हुए और दीपिका पर उन्होंने प्यार भी लुटाया. रणवीर ने दीपिका को सभी के सामने किस किया. कपल की ये क्यूट रोमांटिक फोटो वायरल हो रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement