Advertisement

एयरपोर्ट लुक पर रणवीर सिंह हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- क्यों हमेशा दीपिका का सामान चुराते हो?

हाल ही में रणवीर सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने ऑरेंज जैकेट, ब्राउन बेलबॉटम पैंट्स और ब्लैक स्लिंग बैग कैरी किया था. बस फिर देर किस बात की थी. रणवीर सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर ट्रोल होने शुरू हो गए. फैन्स को एक्टर का आउटफिट तो पसंद आया, लेकिन स्लिंग बैग शायद उन्हें अच्छा नहीं लगा.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
  • स्लिंग बैग के चलते हुए ट्रोल
  • पहना था गूची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह कभी भी अपना लुक साधारण नहीं रखते हैं. कुछ न कुछ अलग करते नजर आते हैं. एक्टर के कई अद्भुत लुक हैं, जिन्हें स्टाइलिस्ट पसंद करते हैं. फिर वह पारंपरिक अवतार हो या वेस्टर्न फैशन, रणवीर हमेशा किंग की तरह आउटफिट कैरी करते नजर आते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने ऑरेंज जैकेट, ब्राउन बेलबॉटम पैंट्स और ब्लैक स्लिंग बैग कैरी किया था. बस फिर देर किस बात की थी. रणवीर सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर ट्रोल होने शुरू हो गए. फैन्स को एक्टर का आउटफिट तो पसंद आया, लेकिन स्लिंग बैग शायद उन्हें अच्छा नहीं लगा. 

Advertisement

रणवीर हुए स्लिंग बैग के लिए ट्रोल
रणवीर ने जो आउटफिट और स्लिंग बैग कैरी किया था वह गूची द्वारा डिजाइन किया हुआ था. शेड्स के साथ मुंह पर रणवीर ने मास्क लगाया हुआ था. यूजर्स रणवीर सिंह की सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरों पर कॉमेंट करने लगे. कई ने तो उन्हें 'जोकर' तक कह डाला. एक यूजर ने लिखा, "यार यह दीपिका के वॉर्डरोब से क्यों सामान चोरी करता है." एक और यूजर ने लिखा, "जब आप अच्छे नहीं दिखते हो तो ऐसे में खुद को फनी कपड़े पहनाकर पब्लिक में निकलते हो, लेकिन ध्यान रखिए, फिर भी आप नोटिस नहीं होते हो."

बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने एक्टर को विश किया. वहीं, पत्नी दीपिका पादुकोण ने शहनाज गिल पर बना एक रैप शेयर किया, जिसमें दोनों ही डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही दीपिका ने रणवीर को उनका दुनिया का सबसे फेवरेट इंसान बताया. दोनों का यह वीडियो देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे. देखते ही देखते वीडियो वायरल हुआ था. 

Advertisement

शहनाज गिल के 'साड्डा कुत्ता' रैप पर रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण का वीडियो वायरल

बर्थडे के मौके पर रणवीर सिंह ने भी फैन्स को एक सरप्राइज दिया था. दरअसल, करण जौहर एक प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसके लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट होंगे. इस फिल्म का नाम है, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी. इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. कई सालों बाद धर्मेंद्र और जया बच्चन स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement