
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम रखती हैं. एक्ट्रेस फैशन से लेकर स्टाइल तक, फिल्मों में रोल्स से लेकर पॉपुलैरिटी तक हर लिहाज से उन्होंने अपने साथियों को कड़ी टक्कर दी है. उनकी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो दीपिका पादुकोण की हसबेंड रणवीर सिंह संग खास बॉन्डिंग नजर आती है. मगर रणवीर के अलावा भी एक और चीज ऐसी है जिसे दीपिका को बेहद प्यार है. उन्होंने हालिया पोस्ट में उस चीज के बारे में खुलासा किया है.
रणवीर के अलावा इस चीज से है दीपिका को प्यार
एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. ये एक एनिमेटेड वीडियो है. वीडियो में एक मैट नजर आ रही है. मैट पर एक एनिमेटेड गर्ल है जो सुबह से शाम तक अलग-अलग योगासन कर रही है. वो एनिमेटेड गर्ल दीपिका पादुकोण हैं और मैट वो चीज है जिससे दीपिका पादुकोण को बेहद प्यार है.
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में कुछ खास नहीं है पर इस वीडियो से एक बात तो साफ हो गई है कि इंडस्ट्री की सबसे फिट और स्लिम एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने भी स्वस्थ रहने के लिए योग का रास्ता चुन लिया है. चाहें सुबह हो, दोपहर हो या फिर शाम, जब भी उन्हें समय मिलता है वो योग करती नजर आती हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- 'मुझे मेरी योगा मैट से प्यार है. बस इतना ही. पोस्ट भी सिर्फ इसी बारे में है.'
भोजपुरी सिनेमा में सपना चौधरी का डेब्यू, निरहुआ संग बनेगी जोड़ी
एक्ट्रेस ने शुरू की ऋतिक संग फाइटर की शूटिंग
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण शादी के बाद फिर से फिल्मों में सक्रिय हो गई हैं. पिछले साल ही उनकी फिल्म छपाक रिलीज हुई थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा वे हसबेंड रणवीर सिंह संग फिल्म 83 का भी हिस्सा होंगी. यही नहीं वे पठान, सर्कस, फाइटर के अलावा सकुन बत्रा की एक अनटाइटिल्ड फिल्म का भी हिस्सा हैं. एक्ट्रे जहां एक तरफ पठान फिल्म में शाहरुख खान संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी वहीं दूसरी तरफ उन्होंने ऋतिक रोशन संग फाइटर फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.