Advertisement

छोटे शहर का लड़का, जिसने बदले हैं कई सुपरस्टार्स के लुक, ऐसे बदली किस्मत

दर्शन येवालेकर की परवरिश महाराष्ट्र के छोटे से गांव भुसावल में हुई. दर्शन का जन्म भले ही मीडिल क्लास फैमिली में हुआ, लेकिन उनके काफी बड़े थे. इसलिए दर्शन ने 12वीं करने के बाद अपने पेरेंट्स से बाहर जाकर पढ़ने की इच्छा जताई. दर्शन के रास्ते में कई मुश्किलें आईं, लेकिन वो रुके नहीं. आज वो बॉलीवुड के जाने-माने हेयरस्टालिस्ट हैं.

दर्शन येवालेकर, सलमान खान दर्शन येवालेकर, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

बॉलीवुड मूवीज देखते हुए अकसर हम सेलेब्स के हेयरस्टाइल को देख कर इंप्रेस हो जाते हैं. कई बार इन हेयरस्टाइल को कॉपी भी करते हैं. आपने भी अपने चेहते स्टार्स के लुक को कॉपी किया होगा. पर शायद ही ये जानते होंगे कि इन सेलेब्स  का हेयरस्टाइल बनाने वाला शख्स कौन है. आज हम आपको मिलाते हैं पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले उस शख्स से, जिसने बड़े-बड़े स्टार्स का गेटअप बदला है. 

Advertisement

कहानी दर्शन येवालेकर की 
दर्शन येवालेकर की परवरिश महाराष्ट्र के छोटे से गांव भुसावल में हुई. दर्शन का जन्म भले ही मीडिल क्लास फैमिली में हुआ, लेकिन उनके सपने काफी बड़े थे. इसलिए दर्शन ने 12वीं करने के बाद अपने पेरेंट्स से बाहर जाकर पढ़ने की इच्छा जताई. पर उनके माता-पिता के पास इतना पैसा नहीं था, जिससे वो अपने बेटे को हाई एजुकेशन दे सकें. दर्शन ने वो समय भी देखा है, जब उनके माता-पिता घर-घर जाकर सैनिटरी पैड बेचकर एक्सट्रा पैसा कमाते थे. 

पैसों की तंगी ने दर्शन के चेहरे पर उदासी ला दी थी, जो उनके माता-पिता से देखी नहीं गई. काफी लोगों से सलाह लेने के बाद दर्शन के पिता ने उन्हें हेयरस्टाइलिस्ट बनने की एडवाइस दी. दर्शन की मां भी सैलून चलाती थीं. इसलिये बार्बर का काम उनके लिए नया नहीं था. दर्शन भी राजी हो गए. अब फैमिली की रजामंदी से दर्शन पुणे में जसबीर अरोरा से हेयरस्टाइलिंग का कोर्स सीखने चले गए. हालांकि, उनका ये सफर इतना आसान नहीं था, जितना कि लग रहा था. 

Advertisement

नहीं मिला काम 
पुणे में हेयरस्टाइलिंग का कोर्स करने के बाद उन्हें अपना पहला असाइनमेंट मिला, जिसके लिए उन्हें 2500 रुपये दिए गए. कोशिश जारी थी. एक सीनियर के जरिए दर्शन येवालेकर को सलमान खान का हेयरस्टाइलिस्ट बनने का मौका मिला, लेकिन ये मौका किसी और ने ले लिया. पर किस्मत दर्शन के साथ थी. इसलिये सलमान खान ने दोबारा कॉल करने उन्हें बुलाया. दर्शन ने कई साल तक सलमान संग काम किया. पर इस दौरान उन्हें लगा कि उनकी ग्रोथ रुक सी गई है. 

बस इसलिए उन्होंने ये जॉब छोड़ने का फैसला लिया. हिम्मत जुटा कर दर्शन ने सलमान से कहा कि मुझे खुद का काम करना है. इसके बाद शुरू हुई दर्शन के संघर्ष की कहानी. दर्शन येवालेकर का कहना है कि 2008 से 2012 तक उनके पास काम नहीं था. वो डिप्रेशन में थे. वो खुद को हारा हुआ महसूस कर रहे थे. मुसीबत में होने के बावजूद वो घर वापस नहीं गए.

खैर, दर्शन के बुरे दिन उस वक्त खत्म हुए जब उन्हें उन्हें '83' में रणवीर सिंह के साथ काम करने का मौका मिला. इससे पहले वो 'संवारिया' में रणवीर कपूर का हेयरस्टाइल भी बना चुके थे. दर्शन बताते हैं कि इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले उन्होंने हर छोटा से छोटा काम किया है. यहां तक क्लीनिंग और फ्लोरिंग भी. एक इंटरव्यू के दौरान दर्शन ने ये भी बताया कि लोगों ने उन्हें नाई कहकर चिढ़ाया. ये जानते हुए कि वो सलमान खान के साथ काम कर चुके थे. 

Advertisement

आज दर्शन ना सिर्फ जाने-माने हेयरस्टाइलिस्ट हैं, बल्कि उनका खुद का सैलून भी है. वो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ स्टार्स का हेयरस्टाइल भी बनाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement