Advertisement

Ranveer vs Wild with Bear Grylls: रणवीर सिंह ने बेयर ग्रिल्स को किया Kiss, बोले- पप्पी ले लूंगा तेरी, हुए ट्रोल

वायरल वीडियो में रणवीर सिंह एनर्जेटिक अंदाज में बेयर ग्रिल्स की तारीफ करते हुए उन्हें एक के बाद एक जमकर Kisses करते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर बेयर ग्रिल्स से कहते हैं- पप्पी ले लूंगा तेरी और ये कहते हुए उन्हें किस करते रहते हैं. फैंस को रणवीर की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के स्वैग और एनर्जेटिक अंदाज का कोई जवाब नहीं है. फिल्मों से लेकर शोज तक, रणवीर अपने एंटरटेनिंग अंदाज से फैंस को क्रेजी कर देते हैं. रणवीर अब नेटफ्लिक्स के शो रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स (Ranveer vs Wild with Bear Grylls) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

रणवीर सिंह हो रहे ट्रोल

शो रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स का एपिसोड हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ऑन एयर हुआ. शो को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. लेकिन इसी बीच रणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से फैंस के फेवरेट रणवीर कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

Advertisement

रणवीर ने बेयर ग्रिल्स को की Kisses

वायरल वीडियो में रणवीर सिंह एनर्जेटिक अंदाज में बेयर ग्रिल्स की तारीफ करते हुए उन्हें एक के बाद एक जमकर Kisses करते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर बेयर ग्रिल्स से कहते हैं- पप्पी ले लूंगा तेरी और ये कहते हुए उन्हें किस करते रहते हैं. बेयर ग्रिल्स को किस करते हुए रणवीर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग एक्टर को खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

रणवीर पर भड़क रहे लोग

एक यूजर ने रणवीर के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- बेयर ग्रिल्स इससे पहले इतना कभी नहीं डरे. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेयर ग्रिल्स सेक्सुअल असॉल्ट का मामला दर्ज कर सकते हैं और लाखों का हर्जाना जीत सकते हैं.

Bear Grylls can file a case for sexual assault and can win millions in damages. https://t.co/yk2Ire5zGL

Advertisement

आइए जानते हैं रणवीर सिंह के किसिंग वीडियो पर लोग क्या कह रहे हैं.


इस शो में रणवीर ने फेमस एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ सर्बिया के जंगलों में एक बेहद मुश्किल सफर तय किया. शो में रणवीर का मकसद अपनी डार्लिंग वाइफ दीपिका पादुकोण के लिए एक बेशकीमती फूल सर्बिका रमोन्डा लाना था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement