Advertisement

जया बच्चन के थाली वाले बयान पर रणवीर का जवाब, हमें फेंके जाते हैं बस टुकड़े

एक तरफ जहां कंगना इस बयान का जवाब देकर चर्चा में आ गईं वहीं दूसरी तरफ रणवीर शौरी ने भी जया बच्चन के बयान पर आपत्ति जताई है. रणवीर शौरी ने ट्वीट किया- थालियां सजाते हैं ये अपने बच्चों के लिए. हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े.

रणवीर शौरी रणवीर शौरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन ने जब राज्यसभा में हिंदी सिनेमा का बचाव करते हुए कहा कि इसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है तो उनका ये बयान अचानक से चर्चा में आ गया. जया बच्चन का ये बयान रवि किशन के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के ड्रग्स की गिरफ्त में होने और दोषियों को इसकी सजा दिए जाने की बात कही थी.

Advertisement

जया बच्चन ने रवि किशन की इस बात का करारा जवाब देते हुए कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने जया बच्चन की इस लाइन को दोहराया, हालांकि इस बात का विरोध करने वालों ने इसका विरोध भी किया और बॉलीवुड के ड्रग्स में लिप्त होने की बात पर अड़े रहे.

एक तरफ जहां कंगना इस बयान का जवाब देकर चर्चा में आ गईं वहीं दूसरी तरफ रणवीर शौरी ने भी जया बच्चन के बयान पर आपत्ति जताई है. रणवीर शौरी ने ट्वीट किया- थालियां सजाते हैं ये अपने बच्चों के लिए. हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े. अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम."

रणवीर ने लिखा, "किसी ने कुछ दिया नहीं है. जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके. इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते." जाहिर है कि रणवीर शौरी के इस बयान में उनका गुस्सा नेपोटिज्म को लेकर है. उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और ढेरों फैन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां तक कंगना के बयान की बात है तो बता दें कि कंगना ने अपने ट्वीट में जया बच्चन से पूछा था कि क्या अगर ये सब आपके बच्चे के साथ हुआ होता तब भी आप यही बात कहतीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement