Advertisement

रैपर 'बादशाह' का गुरुग्राम पुलिस ने काटा चालान, भरने पड़े 15 हजार, रॉन्ग साइड कर रहे थे ड्राइव

बादशाह हाल ही में पॉपुलर सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे. बादशाह खुद एक काले रंग की थार में बैठे थे और उनके काफिले में अन्य कारें भी थीं. जिस कार में बादशाह बैठे थे, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उसका 15 हज़ार 500 रुपये का चालान किया है.

रैपर बादशाह के काफिले का कटा चालान रैपर बादशाह के काफिले का कटा चालान
नीरज वशिष्ठ
  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

जानेमाने सिंगर और रैपर बादशाह के काफिले की गाड़ियों का गुरुग्राम पुलिस ने चालान काट दिया है. हाल ही में बादशाह एक इवेंट के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे. उनके काफिले की जिन गाड़ियों का चालान काटा गया है उनमें वो थार भी शामिल है जिसमें खुद बादशाह बैठकर आए थे. जानकारी के अनुसार, ये गाड़ी सड़क की रॉन्ग साइड पर चल रही थीं. ये बादशाह के नाम पर नहीं है, लेकिन रैपर इसमें बैठकर इवेंट में पहुंचे थे. 

Advertisement

बादशाह के काफिले का कटा चालान 
बादशाह हाल ही में पॉपुलर सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे. बादशाह खुद एक काले रंग की थार में बैठे थे और उनके काफिले में अन्य कारें भी थीं. जिस कार में बादशाह बैठे थे, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उसका 15 हज़ार 500 रुपए का चालान किया है. बताया गया कि काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों की पहचान भी की जा रही है. 

इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने कहा, 'बिल्कुल हमने बादशाह की गाड़ी का रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने को लेकर चालान किया है हालांकि गाड़ी बादशाह के नाम नहीं है लेकिन बादशाह गाड़ी में खुद मौजूद थे.' 

जिस थार में बादशाह थे उसके चालान की पर्ची भी सामने आई है और इसमें रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के अलावा, वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के बात भी शामिल है. 

Advertisement
गाड़ी के चालान की पर्ची

बादशाह ने फैन्स को किया था सरप्राइज 
15 दिसंबर को 'तौबा तौबा' सिंगर करण औजला ने गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट किया था. करण ने अचानक कॉन्सर्ट के बीच बादशाह को स्टेज पर बुलाकर, फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. बादशाह ने स्टेज पर आते ही करण को बड़ी शिद्दत से गले लगाया था और दोनों के इंटरेक्शन देखकर फैन्स बहुत खुश हुए थे. 

बादशाह की बात करें तो वो आजकल पॉपुलर म्यूजिक रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में बतौर जज नजर आ रहे हैं. विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल के साथ बादशाह ये शो जज कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement