Advertisement

'भोलेनाथ विवाद' के बाद बैकफुट पर आए बादशाह, मांगी माफी, कहा- जल्द रिलीज होगा सॉन्ग का नया वर्जन

बादशाह के गाने सनक पर लोगों ने काफी एतराज जताया था. अब इस पूरे मामले पर सिंगर ने माफी मांग ली है. रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वो गलती से भी किसी की भी भावनाओं के ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं.

बादशाह ने मांगी माफी बादशाह ने मांगी माफी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

रैपर बादशाह इन दिनों मुश्किल में पड़ गए हैं. रैपर को हाल ही में रिलीज हुए गाने सनक के लिरिक्स पर भारी विवाद सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने लोगों से माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बादशाह ने बताया कि वो सनक गाने की लिरिक्स में बदलाव कर रहे हैं. वहीं जल्द ही गाने का पुराना वर्जन सभी प्लेटफॉर्म से हटा देंगे. 

Advertisement

विवादों में फंसे बादशाह
रैपर का नया गाना विवादों का शिकार हो गया है. बादशाह के गाने सनक पर लोगों ने काफी एतराज जताया. अब इस पूरे मामले पर सिंगर ने माफी मांग ली है. रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वो गलती से भी किसी की भी भावनाओं के ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने लिखा- मेरी जानकारी में आया कि मेरी हालिया रिलीज में से एक गाने सनक ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं. मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा.

बादशाह ने आगे लिखा- मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन और म्यूजिकल कंपोजीशन को बहुत ईमानदारी के साथ अपने फैंस तक पहुंचाता हूं. हाल में हुई घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गानों के कुछ हिस्सों में बदलाव किया है. और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है, ताकि कोई और इससे आहत न हो. लेकिन इस रिप्लेसमेंट को थोड़ा वक्त लगेगा प्रोसेस होने में. आपसे विनती है कि संयम बनाए रखें. मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं. जिन्हें भी मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है, मुझे माफ कर दें. मेरे फैंस मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट हैं और इसीलिए मैं उनको सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं. 

Advertisement

 

भगवान शिव का इस्तेमाल

दरअसल, सनक गाने में अश्लील शब्दों के साथ भगवान शिव के नाम का इस्तेमाल किया गया था. इस पर इंदौर में एक संगठन ने बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बादशाह को फटकार लगाते हुए उनसे गाने से भगवान शिव का नाम हटाने की मांग की थी. रैपर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद विवाद तूल पकड़ता देख बादशाह ने सभी से माफी मांगी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement