Advertisement

Honey Singh Divorce: 12 साल बाद हुआ हनी सिंह का तलाक, पत्नी ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप

मशहूर रैपर-सिंगर हनी सिंह का फाइनली तलाक हो गया है. हनी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए थे. कोर्ट ने उनके तलाकनामे पर साइन करते हुए, कपल को अलग रहने की मंजूरी दे दी है. पत्नी शालिनी तलवार ने रैपर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. शालिनी ने कहा था कि वह हनी के साथ डर में जी रही थीं.

हनी सिंह, शालिनी तलवार हनी सिंह, शालिनी तलवार
संजय शर्मा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

रैपर सिंगर हनी सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उनका पत्नी शालिनी से तलाक हो गया है. लंबे समय से मशहूर सिंगर अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए थे. आखिरकार, दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने कपल को अलग होने की मंजूरी दे दी है. फैमिली कोर्ट ने हनी सिंह और उनकी पत्नी के बीच ढाई साल पुराने मुकदमे का निपटारा करते हुए, दोनों पक्षों के तलाक को मंजूर कर दिया है.  

Advertisement

ढाई साल से चल रहा था केस

हनी सिंह और शालिनी तलवार के तलाक का मामला ढाई साल से कोर्ट में चल रहा था. फाइनली इस पर फैसला आया है. शालिनी ने हनी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. कोर्ट ने तलाक को मंजूरी देने से पहले हनी सिंह से आखिरी बार पूछा कि क्या वह अब भी अपनी पत्नी के साथ रहने की कोशिश करना चाहते हैं? इस पर हनी सिंह ने जवाब दिया कि अब साथ रहने का कोई भी औचित्य नहीं है. अब साथ रहना नामुमकिन है. हनी की इस बात पर शालिनी ने भी हामी भरी. कोर्ट में दोनों पक्ष अलग रहने की रजामंदी पर पहुंचे.

साथ ही हनी और शालिनी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप भी वापस ले लिए. लेकिन कपल के बीच किन शर्तों को लेकर तलाक फाइनल हुआ, इसे बंद लिफाफे में सील रखा गया है. तलाक की सुनवाई में हनी सिंह के साथ मेटलॉ ऑफिस के पार्टनर ईशान मुखर्जी, अधिवक्ता अमृता चटर्जी और जसपाल सिंह रहे थे. 

Advertisement

घरेलू हिंसा का शिकार शालिनी

बता दें, पिछले साल सितंबर में हुई सुनवाई के बाद हनी सिंह ने समझौते के फैसले के तहत अपनी पत्नी शालिनी को एक करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी सौंपा था. वहीं, शालिनी ने हनी पर आरोप लगाते हुए कहा था, कि वो डर के साए में जी रही थी. क्योंकि हनी सिंह और उसके परिजन उस पर मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक, यौन और आर्थिक हिंसा करते थे.

हनी सिंह और शालिनी तलवार न लव मैरिज की थी. दोनों ने एक दूसरे को लंब समय तक डेट किया था. इसके बाद कपल ने 2011 में दिल्ली के एक गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाजों के अनुसार फेरे लिए थे. हनी ने काफी सीक्रेट तरह से शादी की थी. रैपर ने एक रिएलिटी शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था. उनकी शालिनी संग अफेयर की खबरें आने लगी थी. इसके बाद उन्होंने बताया कि वो शादीशुदा हैं और उनकी शादी को तीन साल हो चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement