
साउथ सिनेमा के बाद बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बहुत पॉपुलर हो चुकी हैं. वो लगातार बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हैं. उनके करियर इस समय एक ऐसे पढ़ाव पर खड़ा है जहां उन्हें सिर्फ सफलता ही मिलती जा रही है. वो लगातार हिट्स देने के बाद अब सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर में नजर आने वाली हैं. फैंस उन्हें सुपरस्टार संग देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
जबरदस्त है रश्मिका की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, मगर नहीं मिला क्रेडिट
रश्मिका की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी हैं. 'पुष्पा 2', 'एनिमल', 'छावा' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात की. सभी फिल्मों ने 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन इस कमाई का क्रेडिट कभी भी रश्मिका को नहीं मिला है. इसका क्रेडिट ऑडियंस ने सिर्फ उन फिल्मों के हीरो को दिया. मगर कई लोगों का ऐसा मानना है कि उन फिल्मों की सक्सेस का क्रेडिट एक्ट्रेस को भी मिलना चाहिए.
रश्मिका पिछली जितनी भी फिल्मों में नजर आई हैं वो सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. उनकी स्क्रिप्ट चॉइस तो कमाल है ही लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वो कई फिल्ममेकर्स के लिए लकी चार्म साबित हुई हैं. उन फिल्मों की कहानी और स्क्रीनप्ले ने तो अपना कमाल दिखाया ही, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी प्रेजेंस से चार चांद भी लगाए. आज हम आपको उन पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें रश्मिका की प्रेजेंस से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी जोरदार साबित हुआ.
1. पुष्पा: द राइज (2021)
साल 2021 के अंत में अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा' लेकर आए. जिसमें वो लाल चंदन की तस्करी करते हुए नजर आते हैं और बाद में पूरे सिंडीकेट पर राज करते हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन का पुष्पा अवतार तो सभी को पसंद आया था. लेकिन रश्मिका मंदाना के किरदार 'श्रीवल्ली' की मासूमियत को हर किसी ने पसंद किया था.
फिर उनका गाना 'सामी सामी' भी सुपरहिट साबित हुआ था जिसने फिल्म की सक्सेस में भी एक बहुत बड़ा रोल प्ले किया था. फिल्म का बजट 200-250 करोड़ रुपये बताया जाता है. 'पुष्पा' का कलेक्शन भी जोरदार रहा. फिल्म ने इंडिया में नेट 267.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
2. सीता रामम (2022)
साउथ एक्टर दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर 'सीता रामम' साल 2022 की सबसे कामयाब रोमांटिक फिल्म में से एक थी. फिल्म ने ऑडियंस की नई पीढ़ी को एक खूबसूरत लेकिन दिल तोड़ने वाली कहानी दिखाई थी. फिल्म की कहानी एक आर्मी ऑफिसर राम की है जिसे सीता नाम की अनजान लड़की से प्यार भरे लेटर्स आते हैं. उसे वो लेटर पढ़कर प्यार हो जाता है और लड़की से अपने दिल की बात कहना निकल पड़ता है.
लेकिन इतने में ही कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ जाता है. फिल्म में रश्मिका ने एक पाकिस्तानी लड़की आफरीन का किरदार निभाया है जो अपने दादा की ख्वाहिश को पूरा करने का काम करती है. फिल्म को जिसने भी देखा था उसे वो खूब पसंद आई थी जिसके कारण ये उस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन गई थी. 'सीता रामम' का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जाता है जिसने बॉक्स ऑफिस पर नेट 65.49 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'सीता रामम' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
3. एनिमल (2023)
रणबीर कपूर बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' की बातें फिल्म इंडस्ट्री में आज भी होती हैं. जिस तरह उस फिल्म को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने प्रेजेंट किया था, वो देखकर हर कोई हिल गया था. फिल्म में रणबीर, अनिल कपूर, बॉबी देओल का काम जबरदस्त तो था ही. लेकिन रश्मिका ने भी अपना जादू बिखेरने का काम किया था.
वो गीतांजली सिंह के किरदार में परफेक्ट नजर आईं. उनका रोल फिल्म में काफी महत्वपूर्ण था. उनकी फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी. 'एनिमल' ने इंडिया के अलावा पूरी दुनिया में भी तहलका मचाया था. फिल्म का बजट सिर्फ 100 करोड़ रुपये बताया जाता है. फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
4. पुष्पा 2 (2024)
साल 2024 की सबसे सफल फिल्म 'पुष्पा 2' सभी ने देखी है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा का रूल इंडिया के अलावा पूरी दुनिया में भी चला. उनकी परफॉरमेंस के लोग कायल हो गए थे. पुष्पा के स्वैग को तो हर किसी ने देखा था लेकिन रश्मिका का श्रीवल्ली अवतार भी देखने लायक था. उन्होंने अपने किरदार को पिछली फिल्म से ज्यादा असरदार बनाया.
फैंस ने एक्ट्रेस की परफॉरमेंस को फिल्म में शानदार बताया था. 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल करके दिखाया था जो कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी अपनी फिल्म से नहीं कर सके थे. फिल्म ने हिंदी भाषा में ताबड़तोड़ कमाई की थी. 'पुष्पा 2' का बजट 400-500 करोड़ बताया जाता है. फिल्म ने नेट 1234.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जिसके बाद इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया था.
5. छावा (2025)
विक्की कौशल स्टारर 'छावा' अपनी रिलीज के बाद भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में जिस तरह से छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई थी. उसे देखकर हर भारतीय के मन में देशभक्ति की भावना जाग गई थी. एक्टर ने अपने किरदार को बड़े पर्दे पर इस तरह से प्ले किया कि उसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए.
फिल्म में रश्मिका महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही थीं. उन्होंने फिल्म में एक इमोशनल टच लाने का काम किया. उनकी केमिस्ट्री विक्की संग काफी पसंद की गई. दोनों पहली बार साथ काम कर रहे थे. फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने जिस तरह क्लाइमैक्स में रश्मिका के किरदार को निखारा है वो तारीफ के काबिल था. 'छावा' का बजट 130-140 करोड़ रुपये बताया जाता है. फिल्म ने नेट 583.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है और अभी भी इस नंबर के बढ़ने की संभावना है. ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
'छावा' के बाद रश्मिका इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एकलौती एक्ट्रेस भी बन गई हैं जिनकी पिछली तीनों फिल्मों ने 500 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. अब वो सलमान खान के साथ 'सिकंदर' में भी आ रही हैं. सुपरस्टार के फैंस को उम्मीद है कि रश्मिका जिस तरह बाकी एक्टर्स के लिए लकी चार्म बनकर आई हैं. वो वैसे ही सलमान के लिए भी लकी साबित हो जाएं. सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को थिएटर्स में लगने के लिए तैयार है.
स्टोरी इनपुट: पर्व जैन