
सलमान खान और रश्मिका मंदाना 'सिकंदर' में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखना फैंस के लिए काफी रिफ्रेशिंग होगा. लेकिन उम्र में 31 साल का फासला होने पर सलमान और रश्मिका मंदाना की ऑनस्क्रीन जोड़ी पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. वहीं, अब रश्मिका ने बताया कि जब उन्हें सलमान संग फिल्म ऑफर हुई थी, तो उनका पहला रिएक्शन क्या था?
सलमान संग फिल्म करने पर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?
AajtakIndia Today संग बातचीत में रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' में सलमान संग काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब उन्हें सलमान खान संग फिल्म ऑफर हुई तो वो खुद से ही सवाल करने लगीं थी कि उन्हें सलमान संग फिल्म कैसे मिल गई. साथ ही वो हैरान भी थीं.
सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करने पर रश्मिका मंदाना बोलीं- मुझे जब पहली बार 'सिकंदर' के लिए कॉल मिला था, वो मेरे लिए काफी सरप्राइजिंग मोमेंट था, क्योंकि पहले मैं एक्टर नहीं बनना चाहती थी, लेकिन किसी तरह बन गई. इस मुकाम पर पहुंचना, जब आपको सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो एक्टर के तौर पर ऐसा लगता है कि आपने जरूर अच्छा काम किया होगा, क्योंकि अगर नहीं किया होता तो ये मौका नहीं मिलता.
'सिकंदर' के लिए रश्मिका ने क्यों कही हां?
'सिकंदर' करने पर रश्मिका बोलीं- 'मुझे जब 'सिकंदर' के लिए कॉल आई तो मुझे पता था कि मैं कमर्शियल फिल्में करना चाहती हूं, लेकिन मुझे कमर्शियल फिल्मों में डेप्थ चाहिए थी. मुझे कमर्शियल फिल्मों में इमोशन्स चाहिए थे. इसीलिए इस फिल्म ने मुझे अट्रैक्ट किया. साजिद सर ने मुझे सबसे पहले फिल्म के लिए कॉल किया था. उन्होंने मुझे कहा कि आपके लिए कुछ बहुत एक्साइटिंग है. मुझे कास्ट के बारे में उस समय कुछ नहीं पता था. मैंने कहा कि मुझे नैरेशन देखने दीजिए. मैं उस समय किसी दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थी.'
'जब मुझे पहली बार स्टोरी नरेट की गई, तो मुझे फिल्म की कहानी से प्यार हो गया. मैंने फिर उनसे स्टारकास्ट के बारे में पूछा. उन्होंने जब सलमान खान का नाम मेंशन किया, तो मैं खुद से सवाल करने लगी कि ये फिल्म मेरे पास कैसे पहुंच गई.'
किस्मत से एक्टर बनीं रश्मिका, बताया कैसे?
रश्मिका ने ये भी बताया कि वो पहले एक्टर नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में एक्टर बनना लिखा था. कुछ चीजें ऐसी हुईं कि वो ना चाहते हुए भी एक्टर बन गईं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए एक्टर बनने की जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है.
इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने जब रश्मिका से पूछा कि क्या अपनी जर्नी के दौरान उन्होंने मुश्किल वक्त देखा है? तो इसपर एक्ट्रेस बोलीं- हां, मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
रश्मिका का सेट पर सलमान रखते थे ध्यान
रश्मिका ने सलमान की भी जमकर तारीफ की. रश्मिका ने बताया कि सलमान ने सेट पर उनका बहुत ध्यान रखा. रश्मिका बोलीं- सलमान सर हमेशा बोलते थे कुछ खा लो. कुछ पी लो. क्या मैं तुम्हें कुछ लाकर दूं. यही चीजें आपको एक अच्छा इंसान बनाती हैं. मेरे लिए एक्टर्स से ज्यादा इंसान ज्यादा जरूरी है. इन चीजों में कोई नकलीपन नहीं होता. ये इंसान की अच्छाई होती है.
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की 'सिकंदर' 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं. 'सिकंदर' को लेकर फैंस भी सुपरएक्साइटेड हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कितनी रिकॉर्डब्रेकिंग कमाई करती है.