Advertisement

हॉरर यूनिवर्स में अब रश्मिका मंदाना की एंट्री, आयुष्मान के साथ आएंगी नजर, समांथा भी लाइन में...

पिछले साल से खबर आ रही थी कि श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, कृति सेनन और वरुण धवन जैसे स्टार्स के साथ अब आयुष्मान भी हॉरर यूनिवर्स में एंट्री ले रहे हैं. वो जिस फिल्म में दिखने वाले हैं उसका नाम 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' है. अब आयुष्मान की फिल्म को हीरोईन मिल गई है.

रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

फिल्ममेकर दिनेश विजन का हॉरर यूनिवर्स जनता में पॉपुलैरिटी और बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई ऊंचाइयां छू रहा है. श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री' (2018) से शुरू हुए इस यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'मुंज्या' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. अब ये यूनिवर्स और भी बड़ा होने जा रहा है और आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना इसका हिस्सा बनने जा रही हैं. 

Advertisement

पिछले साल से खबर आ रही थी कि श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, कृति सेनन और वरुण धवन जैसे स्टार्स के साथ अब आयुष्मान भी हॉरर यूनिवर्स में एंट्री ले रहे हैं. वो जिस फिल्म में दिखने वाले हैं उसका नाम 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' है. अब आयुष्मान की फिल्म को हीरोईन मिल गई है. 

आयुष्मान के साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना 
रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' की कामयाबी के बाद रश्मिका मंदाना को जमकर फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं और उन्होंने कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स साइन भी किए हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' में आयुष्मान के अपोजिट रश्मिका को कास्ट किया गया है. 

सूत्र के हवाले से बताया गया, 'आयुष्मान खुराना और दिनेश विजन को 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' डिस्कस करते हुए लंबा वक्त हो गया है और इस साल के अंत तक अब वो फिल्म को फ्लोर्स पर ले जाने वाले हैं.' 

Advertisement

ये पहली बार होगा जब रश्मिका और आयुष्मान पर्दे पर एकसाथ नजर आएंगे. रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों के किरदारों का कहानी में एक अलग और बहुत यूनीक आर्क होगा. दावा किया जा रहा है कि इन दोनों के किरदार और उनकी कहानी ऑडियंस को सरप्राइज कर देंगे. 

रश्मिका ने समांथा को किया रिप्लेस?
पिछले साल 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' से जुड़ी खबरों में कहा जा रहा था कि आयुष्मान के साथ फिल्म में फीमेल लीड रोल के लिए, पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु को अप्रोच किया गया है. लेकिन अब इस फिल्म में रश्मिका का नाम फाइनल किए जाने की खबरें हैं. 

रश्मिका की बात करें तो वो बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. इस साल के अंत में अल्लू अर्जुन के साथ उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' आने वाली है. इसके बाद वो सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'सिकंदर' में नजर आएंगी. साथी ही उनके खाते में साउथ स्टार धनुष की बड़ी फिल्म 'कुबेरा' भी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement