Advertisement

'कौन हो तुम, 3 महीने के बच्चे?', रत्ना पाठक शाह का स्टार्स पर तंज, बोलीं- खुद अपनी कॉफी तक नहीं ले सकते

रत्ना पाठक शाह ने बताया कि कैसे स्टार्स अपने असिस्टेंट पर इतना डिपेंड हो जाते हैं कि एक कॉफी भी खुद लेकर नहीं पी सकते हैं. रत्ना ने कहा- मैंने देखा है ऐसे एक्टर्स को, जो प्लेन में खुद एक कप कॉफी तक नहीं मांग सकते हैं. उनका असिस्टेंट कॉफी लेकर आता है.

रत्ना पाठक शाह रत्ना पाठक शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

रत्ना पाठक शाह किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक और बेधड़क राय देने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपनी बात को सामने रखने से कभी परहेज नहीं करती हैं. ऐसा ही उनका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जहां रत्ना नवाबी शौक वाले स्टार सेलेब्स की क्लास लगाती दिख रही हैं. रत्ना बता रही हैं कि कैसे उनकी बिगड़ैल आदतों पर उन्हें चिढ़ हो जाती है. 

Advertisement

असिस्टेंट पर डिपेंड स्टार्स
रत्ना की हाल ही में हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाई रिलीज हुई है, जिसमें एक्ट्रेस ने एक गुजराती महिला हेमलता बेन का किरदार निभाया है. हेमलता एक ऐसी महिला है, जो सिचुएशन नहीं देखती है, मुंहफट तरीके से कुछ भी बोल जाती है. जिसे दुनिया के दिखावेपन से कोई लेना देना नहीं है. रत्ना रियल लाइफ में भी कुछ ऐसी ही हैं. एक्ट्रेस को दिखावा और शोबाजी से कोई लेना देना नहीं है. 

हाल ही में फिल्म कम्पेनियन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे स्टार्स अपने असिस्टेंट पर इतना डिपेंड हो जाते हैं कि एक कॉफी भी खुद लेकर नहीं पी सकते हैं. रत्ना ने कहा- मैंने देखा है ऐसे एक्टर्स को, जो प्लेन में खुद एक कप कॉफी तक नहीं मांग सकते हैं. उनका असिस्टेंट कॉफी लेकर आता है. असिस्टेंट फ्लाइट में कॉफी लेकर आता है, कप को ओपन करता है, एक्टर सिप लेते हैं, फिर वापस असिस्टेंट को पकड़ने को दे देते हैं. क्या हो आप, 3 महीने के बच्चे? इस तरह का डिपेंडेंस? कुछ और तो सोचो मेरे भाइयों और बहनों. जिंदगी इससे भी बढ़कर और बहुत कुछ है. मुझे ये बहुत खतरनाक लगता है. बहुत खतरनाक. 

Advertisement

दिखावे की दुनिया पर भड़का गुस्सा

रत्ना पाठक का गुस्सा उन स्टार्स पर भड़का जो शोबाजी के चक्कर में अपने एम्प्लॉइज को ऐसे ट्रीट करते हैं. रत्ना ने कहा- मैंने कई अच्छे एक्टर्स को इस बात से फर्क पड़ते देखा है, धीरे धीरे किसी ना किसी पर डिपेंड हो ही जाते हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो शेयर कर कमेंट कर रहे हैं. हर कोई रत्ना की इस बात से सहमति जता रहा है. सिंगर बेनी दयाल ने भी कमेंट कर उनकी बात को सपोर्ट किया और कहा- ये बिल्कुल जबरदस्त है. इस बात से मैं भी सहमत हूं. मैं अपने बैग्स खुद उठाता हूं, किसी और को अपने काम नहीं करने देता हूं, जब तक कि मुझे कोई तकलीफ ना हुई हो. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement