Advertisement

Raveena Tandon के पिता रवि टंडन का निधन, एक्ट्रेस बोलीं- आप हमेशा साथ चलेंगे

रवीना ने पिता की याद में उनके साथ खिंची तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक वह पिता के साथ चल रही हैं. दूसरी फोटो रवीना के बचपन की है, इसमें उनके पिता ने उन्हें गोद में उठाया हुआ है. तीसरी में दोनों साथ में किसी फंक्शन में बैठे हैं और चौथी में रवीना पिता को पकड़े उन्हें गाल पर किस करते हुए कैमरा को पोज दे रही हैं.

रवीना टंडन और उनके पिता रवि टंडन रवीना टंडन और उनके पिता रवि टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • रवीना के पिता का निधन
  • फिल्म डायरेक्टर थे रवि टंडन

एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है. इस बात की खबर खुद रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी है. रवि टंडन 87 साल के थे. उनका निधन 11 फरवरी को दोपहर में उन घर पर हुआ. रवीना ने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया है और कहा है कि वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. हालांकि अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि आखिर रवि टंडन का निधन हुआ कैसे.

Advertisement

नहीं रहे रवि टंडन

रवीना ने पिता के साथ चार तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक वह पिता के साथ चल रही हैं. दूसरी फोटो रवीना के बचपन की है, इसमें उनके पिता ने उन्हें गोद में उठाया हुआ है. तीसरी में दोनों साथ में किसी फंक्शन में बैठे हैं और चौथी में रवीना पिता को पकड़े उन्हें गाल पर किस करते हुए कैमरा को पोज दे रही हैं.

Raveena Tandon ने खोली इंडस्ट्री की पोल, 'हीरो की गर्लफ्रेंड के कहने पर मुझे कई फिल्म से आउट किया गया'

रवीना टंडन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा. मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी. मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी. लव यू पापा.' रवीना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट पर अपनी संवेदनाएं दी हैं. एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने कमेंट किया, 'तुम्हें दिल से मेरी संवेदनाएं.' कई सेलेब्स ने भी रवीना टंडन को इस मुश्किल समय में प्यार भेजा है. 

Advertisement

Raveena Tandon ने क्यों गुपचुप तरीके से किया था बेटियों को अडॉप्ट? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

रवि टंडन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने नजराना, मुकद्दर, मजबूर और निर्माण संग कई फिल्मों को बनाया था. साथ ही अनहोनी और एक मैं और एक तू जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. रवि टंडन ने पत्नी वीणा से शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा है जिसका नाम राजीव है. राजीव भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. साथ ही उन्हें बेटी रवीना टंडन हुई थीं, जिनका नाम रवि और वीणा टंडन के नाम को मिलाकर रखा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement