Advertisement

रिफ्रेश होने के लिए शहर से दूर गांव की ओर चलीं रवीना टंडन, शेयर किया पोस्ट

रवीना टंडन मुंबई शहर से दूर अपने गांव वाले घर की ओर निकल चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इसकी जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रवीना अक्सर अपनी ट्रैवलिंग की तस्वीरें फैंस से साझा करती रहती हैं. कोरोना के दौरान अपने ट्रेन ट्रैवलिंग का एक्स्पीरियंस भी फैंस को बताया था.

रवीना टंडन रवीना टंडन
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

रवीना टंडन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रही हैं. रवीना अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें फैंस से शेयर करती रहती हैं. मुंबई की बारिश ने एक ओर जहां पूरे शहर को तहस-नहस कर दिया है, तो वहीं मुंबई के बाहरी इलाकों में हरियाली देखने लायक हो गई है. रवीना भी लगता है इसी हरियाली का लुत्फ उठाने के लिए शहर के बाहर निकल पड़ी हैं. 

Advertisement

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी तस्वीर अपलोड कर रवीना लिखती हैं, हरियाली और रास्ता.. हरियाली की ओर ड्राइव, जो आपके दिमाग और दिल को रिफ्रेश कर दे..गांव के घर पर वापसी..रवीना के इस पोस्ट  के बाद फैंस के कमेंट्स की बौछार सी आ गई. एक यूजर उनके इस फैसले को सही बताते हुए लिखता है, बिलकुल सही किया आपने, वैसे भी सीमेंट के इस शहर में ताजी हवा मुश्किल है. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, हमें भी अपने साथ ले चलो मैडम.. यहां तो दम घुटता है..वहीं एक यूजर रवीना को नसीहत देते हुए कहते हैं, घर पर रहें और सुरक्षित रहें..

19 साल की जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स, ऐसे किया सेलिब्रेट

 

 

'वो बिना सोए, दर्द भरी खूबसूरत रातें' नेहा कक्कड़ संग भाई टोनी ने शेयर की तस्वीर

Advertisement

बता दें, रवीना सोशल वर्क के साथ-साथ जानवरों के लिए भी काफी कुछ करती आई हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने तेज बारिश के दौरान कई पालतू कुत्तों को पानी से बचाकर उन्हें घर दिलवाया था. इस घटना की तस्वीरों के साथ-साथ रवीना के काफी मजेदार कैप्शन लिखा था. रवीना लिखती हैं, मैंने अपनी बारिश कैसे गुजारी?  नहीं टिप-टिप बरसा पानी पर डांस कर नहीं बल्कि इन बेजुबान जानवरों को रेस्क्यू कर उन्हें ठिकाना दिलाते हुए मेरी बारिश का मौसम गुजरा है. रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक लंबे समय के बाद रवीना ने फिल्म मातृ से अपनी वापसी की थी. इसके बाद भी तक किसी भी प्रॉजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement