Advertisement

'खून से भरी शीशियां- अश्लील तस्वीरें भेजता था', रवीना टंडन के पीछे पड़ गया था शख्स, एक्ट्रेस को मानता था अपनी पत्नी

रवीना टंडन ने एक फैन की दीवानगी के बारे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका एक फैन ऐसा था, जो रवीना के बच्चों को अपने बच्चे कहता था और वो ये मान चुका था कि रवीना की शादी उसी से हुई है. एक्ट्रेस इस तरह के लोगों से काफी परेशान हो गई थीं.

रवीना टंडन रवीना टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

रवीना टंडन बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रवीना का चार्म और फैंस के दिलों में उनके लिए प्यार आज भी बरकरार है. रवीना ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक अच्छी अदाकारा होने के साथ रवीना अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं. रवीना के लिए फैंस की दीवानगी आज भी सिर चढ़कर बोलती है. लेकिन एक्ट्रेस का एक फैन उनके लिए पागलपन की हद तक चला गया था. 

Advertisement

जब फैन से परेशान हुईं रवीना

रवीना टंडन ने एक फैन की दीवानगी के बारे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है. रवीना ने बताया कि उनका एक फैन ऐसा था, जो रवीना के बच्चों को अपने बच्चे कहता था और वो ये मान चुका था कि रवीना की शादी उसी से हुई है. 

ई टाइम्स संग बातचीत में रवीना टंडन ने कहा- 'गोवा का एक फैन था, जो ये मान चुका था कि मेरी शादी उससे हुई है और मेरे बच्चे उसके बच्चे हैं. वो अपने खून से भरी शीशियां मुझे कोरियर के जरिए भेजता था. अपने खून से खत लिखकर और अश्लील तस्वीरें भी भेजता था.' 

रवीना के पति पर किया हमला

रवीना ने कहा कि एक बार उनके हसबैंड अनिल थडानी की कार पर किसी ने बड़ा सा पत्थर भी फेंक दिया था, तब उन्हें पुलिस को कॉल करनी पड़ी थी. रवीना ने आगे बताया- 'ऐसा ही एक फैन और था. वो मेरे घर के गेट पर बैठा रहता था.' रवीना इस तरह के लोगों के काफी परेशान हो गई थीं. उन्हें लोगों पागलपन से डर लगने लगा था. रवीना के कुछ फैंस उनके लिए सिर दर्द बन गए थे. 

Advertisement

रवीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार केजीएफ 2 में देखा गया था. उनके किरदार और एक्टिंग को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. रवीना सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल रहती हैं. रवीना को आज भी फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement