Advertisement

रवीना टंडन का फूटा गुस्सा, कहा- 'फिल्म इंडस्ट्री के आधे सच को दिखाया जा रहा'

एक बार फिर रवीना का गुस्सा फूट पड़ा है. इस बार उन्होंने मीड‍िया को फटकार लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आधा सच बताया जा रहा है जिसे वे अपनी टीआरपी रेट‍िंग्स के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

रवीना टंडन रवीना टंडन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी जताई थी. एक बार फिर रवीना का गुस्सा फूट पड़ा है. इस बार उन्होंने मीड‍िया को फटकार लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आधा सच बताया जा रहा है जिसे वे अपनी टीआरपी रेट‍िंग्स के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Advertisement

रवीना ने लिखा- 'फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आधा सच जो कि उनकी टीआरपी रेट‍िंग्स के बराबर है. दुनिया में आई आपदा को भुला दिया गया है. अपमानजनक जजमेंट/ गाली गलौच, जांच से पहले दोषी करार देना सार्वजन‍िक हत्या है. अगर गलत साबित हुए तो क्या मीड‍िया उनकी प्रतिष्ठा, विश्वनीयता को वापस दिला पाएगी'. उनके इस रिएक्शन पर यूजर्स उल्टा उन्हें सुना रहे हैं. 

इससे पहले रवीना ने ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच पड़ताल को न्यूट्रल सपोर्ट देते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- 'अब सफाई का समय आ गया है. स्वागत है! हमारे आने वाले जेनरेशन की मदद करेंगे. यहां से शुरू करें, इसके बाद दूसरे क्षेत्रों की तरफ बढ़ें. जड़ से उखाड़ फेंके. दोषी, यूजर्स, डीलर्स, सप्लायर्स को सजा दें. फायदा उठा रहे बड़े लोगों निशाने पर हैं, जो दूसरों की तरफ देखते भी नहीं और उनकी जिंदगी खराब कर देते हैं.'

Advertisement

गौरतलब है कि सुशांत केस से शुरू हुई एनसीबी की जांच पड़ताल में अब बॉलीवुड के कई मशहूर चेहरे निशाने पर हैं. दीप‍िका पादकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत जैसी टॉप एक्ट्रेसेज से एनसीबी की पूछताछ शुरू हो गई है. एनसीबी की लिस्ट में अभी और भी कई नाम हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement