Advertisement

'रामायण' में नजर आएगा ये TV एक्टर, बताया कैसा था रणबीर कपूर संग काम करने का एक्स्पीरियंस

रवि ने रणबीर को अपना 'बड़ा भाई' बताया है. एक्टर की तारीफ की है. रवि ने कहा- रणबीर, एक बेहद ही सहनशील और दयालु इंसान हैं. मैं आजतक अपनी जीवन में ऐसे इंसान से नहीं मिला जो इतना अच्छा हो. रणबीर काफी नरम दिल के हैं और वेलकमिंग भी हैं. 

रवि दुबे, रणबीर कपूर रवि दुबे, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण', अबतक की इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. फैन्स इस फिल्म के टीजर, ट्रेलर से लेकर रिलीज तक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ महीनों पहले सनी देओल ने कन्फर्म किया था कि वो भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. नितेश तिवारी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और 'राम' के रोल के लिए रणबीर कपूर को चुना गया है. 

Advertisement

रणबीर संग रवि की बॉन्डिंग
अब पिंकविला संग बातचीत में एक्टर रवि दुबे ने बताया है कि वो भी फिल्म का पार्ट हैं. रणबीर कपूर के साथ काम करने का रवि ने एक्स्पीरियंस भी शेयर किया है. रवि ने रणबीर को अपना 'बड़ा भाई' बताया है. एक्टर की तारीफ की है. रवि ने कहा- रणबीर, एक बेहद ही सहनशील और दयालु इंसान हैं. मैं आजतक अपने जीवन में ऐसे इंसान से नहीं मिला जो इतना अच्छा हो. रणबीर काफी नरम दिल के हैं और वेलकमिंग भी हैं. 

"जब किसी को सक्सेस मिल जाती है तो उसके चाहने वाले भी काफी हो जाते हैं. रणबीर अपनी पर्सनैलिटी के साथ अपनी सक्सेस को भी काफी अच्छी तरह कैरी करते नजर आते हैं. हर किसी के साथ उनका बर्ताव इतना शानदार नजर आता है, जिसका क्या ही कहना. अपने क्राफ्ट के लिए वो काफी डेडिकेटेड नजर आते हैं. मेरे लिए तो वो बड़े भाई के समान हैं और मैं उन्हें काफी एडमायर भी करता हूं."

Advertisement

बता दें कि रवि दुबे, अपने आप में टीवी के बड़े एक्टर रह चुके हैं. इनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है. इसके अलावा ये पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता के साथ मिलकर कुछ म्यूजिक वीडियोज भी बना चुके हैं. फिल्म 'रामायण' में रवि, 'लक्ष्मण' का रोल अदा करते नजर आएंगे. नितेश तिवारी के साथ काम करके रवि काफी खुश हैं. राम कथा का पार्ट बनकर रवि खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement