Advertisement

दूध से नहाते थे रवि किशन, अजीब आदतों से तंग होकर अनुराग कश्यप ने कर दिया था 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बाहर

रवि ने बताया कि उनके फिल्म के बाहर होने पर कई अफवाहें फैलाई गई थीं. हालांकि वो सभी सच नहीं थीं लेकिन कुछ कुछ पर उन्होंने बात की, जैसे कि उन्हें दूध से नहाने की आदत है. ये फिल्म से हटाए जाने की एक बड़ी वजह है. 

रवि किशन रवि किशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

अनुराग कश्यप की आइकॉनिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन भी होने वाले थे, लेकिन आखिरी मिनट उनका टिकट काट दिया गया था. इसकी वजह भी खुद रवि ने बताई. रवि के मुताबिक, अनुराग कश्यप उस टाइट बजट वाली फिल्म के लिए काफी महंगे एक्टर साबित हो रहे थे. वहीं उनकी एक अजीब सी आदत भी इसकी वजह बनी थी. 

Advertisement

बहुत बड़ी थी रवि की मांगें

रवि ने बताया कि उनके फिल्म के बाहर होने पर कई अफवाहें फैलाई गई थीं. हालांकि वो सभी सच नहीं थीं लेकिन कुछ कुछ पर उन्होंने बात की, जैसे कि उन्हें दूध से नहाने की आदत है. ये फिल्म से हटाए जाने की एक बड़ी वजह है. 

रवि बोले- मैं दूध से नहाता था. मुझे इसमें मजा आता था. किसी ने ये बात अनुराग कश्यप को बताई. मैं सनकी हूं, इसलिए मैं एक कलाकार हूं. अगर मैं एक सामान्य व्यक्ति होता, तो मैं दफ्तर में काम करता, काम पर टिफिन बॉक्स लेकर जाता. अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं था, और इसलिए मैंने फिल्म खो दी. किसी ने मेरे बारे में कुछ और अफवाहें भी फैलाईं. उस फिल्म में काम करने वाले सभी लोग बाद में भड़क गए थे. 

Advertisement

दूध से नहाते-गुलाब के पंख पर सोते थे

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रवि की अजीबोगरीब आदतों पर चर्चा हुई हो. रवि खुद इस बारे में कई बार बात कर चुके हैं. आप की अदालत शो में भी उन्होंने क्लियर किया था कि, “मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था. मुझे ऐसा लगता था कि मेन एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है. लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं कि ये एक्टर ऐसा करते हैं, तुम भी करो... गॉडफादर 500 बार दिखा दिए, और मैं देसी ब्रीड का कलाकार. तो खैर, हमने ये सब नाटक किये हैं कि इससे माहौल बनता है. मुझे लगता था कि मैं दूध से नहा के जाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है.

बता दें, गैंग्स ऑफ वासेपुर दो पार्ट्स में बनकर रिलीज हुई थी. फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशू धूलिया, जीशान कादरी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी जैसे कई कलाकार थे. इस फिल्म से कई एक्टर्स को पहचान मिली थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement