Advertisement

तांडव मेकर्स से रवि किशन की विनती, ऐसा कंटेंट न बनाएं, 100 करोड़ हिंदू बहुत दुखी होते हैं

भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन जौनपुर में फिल्म मेरा भारत महान की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं. ऐसे में आजतक ने उनसे खास बातचीत की. रवि किशन ने सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर्स को अपने प्रोजेक्ट्स को बनाते हुए दर्शकों की धार्मिक  भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए. 

रवि किशन रवि किशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन जौनपुर में फिल्म मेरा भारत महान की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे. ऐसे में आजतक ने उनसे खास बातचीत की. रवि किशन ने सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर्स को अपने प्रोजेक्ट्स को बनाते हुए दर्शकों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए. 

तांडव को लेकर बोले रवि किशन

Advertisement

रवि किशन ने अपनी फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा- देखिए मेरी फिल्म मोहल्ला अस्सी के टाइम में हम नहीं थे, जब उस सीन को लेकर विवाद हुआ था तो बाद में उसको निकाला भी गया था. उसी के चलते वो फिल्म थियेटर में रिलीज भी नहीं हो पाई थी. ठीक से आप ने देख लिया उसका अंजाम जब उसका विरोध हुआ. उस फिल्म को सेंसर बोर्ड से निकलने में समय लगा क्योंकि उसमें इतने सारे काटे गए. तब माना गया था कि आप जब भी ऐसी फिल्म को बनाते हैं तो यह सोचकर बनाएं कि मैं हिंदू हूं सौ करोड़ लोग मेरे, वह मेरे भगवान हैं, मैं बचपन से जिन को पूजता हूं. 

उन्होंने आगे कहा- मुझे यही सिखाया है मेरे बाप दादा ने. मेरे परदादा और हम लोग कई हजार साल से अपने भगवान कृष्ण को भगवान शिव को मानते आ रहे हैं, पूछते हैं. आप कुछ करोड़ कमाने के लिए, कुछ कॉन्ट्रोवर्सी में आने के लिए, आप अपनी मानसिकता दिखाने के लिए, अगर आपको नफरत है किसी चीज से आप अपने अंदर का कोई ना चाहते हैं, तो कृपया हमारे भगवानों का सहारा लेना छोड़ दें. मैं विनती करता हूं आप लोगों से हम 100 करोड़ हिंदू लोग बहुत दुखी होते हैं. हम लोग बहुत दुखी होते हैं जब अपने भगवानों का, अपने इष्ट देवताओं का, अपने इश्वर का अपमान होते देखते हैं, जिनको हम लोग बचपन से जिनके साथ बड़े हुए हैं.

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV 

रवि किशन ने ये भी कहा- भगवन में हमारा विश्वास है. हम लोग उन्हीं को मानते हैं, हम लोग उन्हीं के सहारे जीते हैं, हम लोग उन्हीं को पूजते हैं. मैंने सभी समुदाय धर्म को कभी नहीं दिखाया और उसके बावजूद पूरे विश्व में नाम कमाया. आप लोग भी कर सकते हैं लेकिन हमारे भगवान को दिखा कर आप लोग ऊंचा बनना चाहते हैं. मैं जानता हूं सारे वेब सीरीज वाले ऐसे नहीं हैं लेकिन कुछ लोग हैं ऐसा करना छोड़ दें. मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement