Advertisement

पंजाब में लगी टंकी को देखकर राजकुमार को आया डंकी का आइडिया, जानें क्या है पूरी स्टोरी  

राजकुमार हिरानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी अब बस रिलीज को तैयार है. फिल्म की कहानी को लेकर राजकुमार ने खुलासा किया है कि उन्हें पंजाब की टंकी को देखकर इसका आइडिया आया था. जानें क्या है पूरी बात...

डंकी पोस्टर डंकी पोस्टर
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

बॉलीवुड में पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्में देखकर बॉक्स ऑफिस का र‍िकॉर्ड तोड़ने वाले शाहरुख खान गुजरते साल में अपनी अगली फिल्म डंकी का तोहफा देते हुए जा रहे हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. खुद शाहरुख और राजकुमार हिरानी फिल्म से जुड़े तमाम सवालों का जवाब दे रहे हैं. 

Advertisement

पंजाब के घरों में लगी टंकी से आया था आइडिया

फिल्म का जब नाम रिलीज हुआ था. तब से ही फैंस व सिनेमालवर्स के बीच यह सवाल है कि आखिर डंकी क्या है.. कहानी किस पर आधारित है. इन तमाम सवालों के जवाब पर हिरानी बताते हैं, पूरी कहानी बता दूंगा, तो फिल्म देखने कौन आएगा. हमने डंकी क्यों बनाई है, उसपर यही कहना चाहूंगा कि किस्सा बड़ा दिलचस्प है. इसकी शुरुआत हुई है एक तस्वीर से. दरअसल जालंधर व उसके आसपास के घरों में आप देखेंगे, तो घरों के ऊपर तमाम तरह की डिजाइनों की टंकी बनी होती है. कईयों के घरों में एयरोप्लेन के डिजाइन के वाटर टैंक बने हुए हैं. मैं जानने के लिए उत्सुक था कि आखिर ये क्यों है. 

 

 

क्या डंकी रूट और क्यों लग जाते हैं महीने 

Advertisement

हिरानी आगे कहते हैं, जब डिटेल में पता लगाया तो मालूम हुआ कि जिस फैमिली से अगर कोई बंदा विदेश चला जाए, तो परिवार वाले टशन में आकर इस डिजाइन की टंकी बना लेते हैं. यह गर्व के रूप में होता है कि भई हमारे घर का मेंबर विदेश चला गया है. यह कल्चर पंजाब में कॉमन है. किसी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लगा रखी है क्योंकि उनके घर से कोई अमेरिका में रहता है. हालांकि इसका इतिहास पुराना है, वर्ल्ड वॉर के दौरान और उसके बाद भी पंजाब के कई लोगों को वहां बुलाया जाता रहा है. हालांकि 1960 के आसपास एक एक्ट के तहत इस पर रोक लगा दी गई. कईयों की फैमिली उधर चली गई और यहां रहे लोग वहां की लाइफस्टाइल से खासे प्रभावित होते थे. मुसीबत अब ये आने लगी कि उन्हें वीजा नहीं मिलता था. फिर धीरे-धीरे इल्लीगली यह शुरु हुआ. लोगों ने इल्लीगल तरीके से बॉर्डर क्रॉस करना शुरु किया, तो वहीं से यह टर्म आया कि ये लोग डंकी रूट अपनाकर जा रहे हैं. तब एहसास हुआ कि अगर ऐसा कुछ हो रहा है, तो इसके पीछे कहानी जरूर होगी. मैंने इस पर रिसर्च करना शुरु किया और फाइनली यह फिल्म बनाने की सोची. मैं जानना चाहता था कि आखिर क्या डेसपरेशन या वजह होगी कि वो ऐसा करने को मजबूर होंगे. फिल्म में एक लाइन है, जिसमें डंकी का मतलब हमने यही बताया है कि डंकी का मतलब होता है, फैमिली से दूर होना. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement