Advertisement

दीपिका को मां के रोल के लिए कैसे मनाया शाहरुख ने, सुनाया दिलचस्प किस्सा

जवान में दीपिका पादुकोण के किरदार ने महफिल लूट ली थी. इसमें दीपिका मां की भूमिका में नजर आई थी. कुछ मिनटों के लिए ही स्क्रीन पर आई दीपिका ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था.

दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

जवान में फैंस ने दीपिका पादुकोण का वो अवतार देखा, जिसे शायद अब तक दीपिका ने कभी भी सिल्वर स्क्रीन पर नहीं निभाया है. दीपिका पहली बार इस फिल्म में मां के किरदार में नजर आई थीं. हालांकि दीपिका को शाहरुख ने मां के रोल के लिए कैसे मनाया, वो किस्सा भी मजेदार है.

शाहरुख ने सुनाया किस्सा
जवान फिल्म के सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख ने बताया, दीपिका मेरे दिल के बहुत करीब है. जब एटली ने मुझे बताया कि वो फिल्म में एक कैमियो के लिए दीपिका को लेना चाहते हैं. मैं जाकर दीपिका को इसके लिए कन्विंस करूं, तो मैं थोड़ा हिचक गया था. मुझे याद है, पठान के सेट पर ही मैंने दीपिका को इस फिल्म के लिए कहा था. हालांकि हमने उन्हें कैमियो का बोलकर उनसे पूरी लेंथ वाली फिल्म करवा ली है. बेचारी को हमने बेवकूफ बना दिया था. 

Advertisement

शाहरुख आगे कहते हैं, उस दिन हम बेशर्म रंग गाने की शूटिंग कर रहे थे. मैं उन्हें सेट पर देख रहा था और पास में मेरी मैनेजर पूजा को मैंने कहा कि तुम्हें नहीं लगता दीपिका मां के रोल में बहुत ग्रेसफुल लगेंगी. मैंने पूजा से कहा कि तुम जाओ और दीपिका से पूछो कि क्या वो मेरी अगली फिल्म में मां बनना चाहेंगी. पूजा दो सेकेंड में वापस आ गईं और उन्होंने कहा कि दीपिका ने हामी भर दी है. वो कह रही हैं, जब शाहरुख कहें, मैं तैयार हूं. मैं उसकी जवाब से सरप्राइज हो गया था. दीपिका ने प्रूव कर दिया कि वो बड़ी साइज एक्टर हैं. 

वहीं दीपिका ने इस रोल से जुड़ने पर अपनी बात कही है, मैं प्रोजेक्ट 'के' की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थी. एटली मेरे पास आए और मुझे नरैशन सुनाने लगे थे. कहानी सुनने के एक मिनट में ही मैंने कहा कि अपना टाइम वेस्ट क्यों कर रहे हो. मैं इस रोल के लिए राजी हूं. मेरे लिए लेंथ मायने नहीं रखता है. इसका इंपैक्ट बहुत जरूरी है. दूसरी बात यह भी है कि हर कोई मेरे शाहरुख के प्यार से   वाकिफ है, वो जब कहेंगे, मैं वहां रेडी रहूंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement