Advertisement

IC 814: हाईजैक हुए प्लेन के पायलट ने बताईं शो में ये दो बड़ी गलतियां, रियल में नहीं हुई थीं स्क्रीन पर दिखीं ये दो चीजें

1999 में जब काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ी, इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC 814 को हाईजैक किया गया तो इसके पायलट कैप्टन देवी शरण थे. नेटफ्लिक्स के शो में विजय वर्मा ने उनका किरदार निभाया है. अब देवी शरण ने बताया है कि शो में दो ऐसी चीजें दिखाई गई हैं जो रियल में नहीं हुई थीं.

कैप्टन देवी शरण, विजय वर्मा कैप्टन देवी शरण, विजय वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस शो को जहां जनता ने काफी पसंद किया, वहीं इसे लेकर विवाद भी छिड़ गया. शो को लेकर छिड़ा विवाद यहां तक पहुंच गया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को दिल्ली तलब किया और उनसे जवाब मांगा. 

Advertisement

एक तरफ जहां शो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है, वहीं अब हाईजैक करके कंधार ले जाए गए प्लेन के रियल पायलट ने शो में दो गलतियां बताई हैं. 

रियल पायलट ने बताईं ये गलतियां 
1999 में जब काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ी, इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC 814 को हाईजैक किया गया तो इसके पायलट कैप्टन देवी शरण थे. नेटफ्लिक्स के शो में विजय वर्मा ने उनका किरदार निभाया है. अब देवी शरण ने बताया है कि शो में दो ऐसी चीजें दिखाई गई हैं जो रियल में नहीं हुई थीं. 

शो में प्लेन के कंधार पहुंचने के बाद, जब उसके टॉयलेट बुरी तरह चोक हो जाते हैं, तो पायलट बने विजय वर्मा खुद जाकर प्लंबिंग लाइन को क्लियर करते नजर आते हैं. और जब वो ये काम करके वापस लौटते हैं तो सभी यात्री तालियां बजाकर उनका स्वागत करते हैं. लेकिन ये चीज रियल लाइफ में नहीं हुई थी.

Advertisement

द  टेलीग्राफ से बात करते हुए IC 814 के रियल लाइफ पायलट ने बताया, 'मैंने खुद प्लंबिंग लाइन नहीं रिपेयर की थी. उन्होंने (तालिबान अथॉरिटी ने) एक वर्कर को भेजा था. मैं उसे अपने साथ लेकर नीचे एयरक्राफ्ट होल्ड में लेकर उतरा था क्योंकि उसे नहीं पता था कि लाइन्स कहां हैं.' 

शो में एक और सीन है जिसमें हाईजैक खत्म होने के बाद बाहर निकल रहे पायलट को विदेश मंत्री बने सीनियर एक्टर पंकज कपूर सैल्यूट करते हैं. शरण ने बताया कि रियल लाइफ में ऐसा सीन भी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, '(विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने) मुझे सैल्यूट नहीं किया था. उन्होंने एक जेस्चर जरूर किया था, जो हमारे एफर्ट्स की सराहना जैसा था, असल सैल्यूट की बजाय.' 

शो पर छिड़ा विवाद 
'IC 814' शो में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट में हाईजैक करने वाले आतंकी, पूरी घटना के दौरान अपने रियल नामों की बजाय, कोड नेम इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. ये नाम हैं- बर्गर, चीफ, शंकर और भोला. सोशल मीडिया पर जनता ने 'IC 814' में हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई और आरोप लगे कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है. 

वेब सीरीज को लेकर छिड़े विवाद के बीच, सोमवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में समन किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को, मंगलवार को समन किया है और उनसे 'IC 814' के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement