Advertisement

दूसरे दिन की पूछताछ के लिए क्यों समय से पहले NCB ऑफिस पहुंचीं रिया? जानें वजह

रिया के जवाब आज उनकी गिरफ्तारी का फैसला करेंगे. आज रिया के जवाबों का शोविक, सैमुअल और दीपेश सावंत से क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा. रिया को इन तीनों के सामने बैठाकर पूछताछ होगी. अगर एनसीबी रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं होती और रिया गलत बयानबाजी करती हैं तो उनकी गिरफ्तारी संभव है.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

सुशांत सिंह केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती के लिए आज यानी सोमवार का दिन काफी अहम है. एनसीबी दूसरे दिन की पूछताछ में रिया से तीखे सवालों की बौछार करेगी. रिया को आज सुबह 10 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचना था. लेकिन वो जल्दी घर से निकलकर 10 बजे से पहले ही एनसीबी ऑफिस पहुंच गई थीं.

क्यों समय से पहले एनसीबी ऑफिस पहुंचीं रिया?
रिया के आज एनसीबी ऑफिस जल्दी पहुंचने की वजह भी काफी अहम है. दरअसल, रविवार के दिन रिया को एनसीबी ने पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया था. पहले ही दिन रिया पूछताछ के लिए लेट पहुंची थीं. जिसकी वजह से एनसीबी अधिकारियों को पूछताछ के लिए कम समय मिला और रिया को आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाना पड़ा.

Advertisement

रविवार को देरी से पहुंचने के बाद रिया ने आज एनसीबी अधिकारियों को किसी भी शिकायत का मौका ना देते हुए जल्दी पहुंचने का फैसला किया. तभी तो रिया 10 बजे से पहले 9.32 बजे ही एनसीबी दफ्तर पहुंचीं. रिया से अब एनसीबी दफ्तर में रिया से पूछताछ जारी है. 

रिया के जवाब आज उनकी गिरफ्तारी का फैसला करेंगे. रिया के जवाबों का शोविक, सैमुअल और दीपेश सावंत से क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा. रिया से इन तीनों के सामने बैठाकर पूछताछ होगी. अगर एनसीबी रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं होती या रिया गलत बयानबाजी करती हैं तो उनकी गिरफ्तारी संभव है. रिया ने रविवार को हुई पूछताछ में ड्रग्स की खरीद फिरोख्त और उसके सेवन से इंकार किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement