Advertisement

Nadaaniyan: करण जौहर की फिल्म में अपूर्वा मखीजा, मगर समय रैना 'शो की कंट्रोवर्सी ने छीनी लाइमलाइट

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की नादानियां फिल्म की स्क्रीनिंग हाल ही में ग्रैंड स्केल पर हुई. लेकिन इस स्क्रीनिंग से फिल्म में खुशी कपूर की खास दोस्त बनकर करण जौहर की फिल्म से डेब्यू कर रहीं अपूर्वा मखीजा गायब रहीं. इतना ही नहीं वो फिल्म के लिए कोई प्रमोशन करती तक नहीं दिख रही हैं. आखिर इसकी क्या है वजह हो सकती है? ये अपूर्वा मखीजा वही हैं जो समय रैना के शो पर जाने के बाद काफी चर्चा में आ गई थीं.

नादानियां फिल्म में खुशी कपूर के साथ अपूर्वा मखीजा नादानियां फिल्म में खुशी कपूर के साथ अपूर्वा मखीजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

नादानियां फिल्म से स्टार किड इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. लेकिन इस फिल्म से एक और डेब्यू हुआ है लेकिन उस पर खुद एक्ट्रेस पूरी तरह चुप हैं. वो हैं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा. जो पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. वैसे तो ये उनके लिए शाइन करने का गोल्डन मौका था, लेकिन उन्हीं की एक नादानी ने उनसे 'नादानियां' में चमकने का ये मौका छीन लिया. समय रैना की कंट्रोवर्सी ने सिर्फ रणवीर इलाहबादिया का करियर मुश्किल में नहीं डाला, लगता है अपूर्वा के ल‍िए भी मुश्किल खड़ी कर दी है. 

Advertisement

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा अपने आप को कलेशी औरत भी कहती हैं. हालांकि इन दिनों वो चुप हैं. इसकी वजह है हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो पर हुई 'अश्लील जोक' कॉन्ट्रोवर्सी. 

अपूर्वा से किया किनारा! 

खबर थी कि अपूर्वा को धर्माटिसेंट्स एंटरटेनमेंट की फिल्म 'नादानियां' में खुशी कपूर की बेस्ट फ्रेंड का रोल मिला. उन्हें स्क्रीन टाइम भी अच्छी खासी दी गई थी. लेकिन इस विवाद के बाद वो जैसे गायब ही हो गईं. अपूर्वा न सिर्फ सोशल मीडिया से गायब हैं फिल्म के ट्रेलर से भी उनके सीन्स को जैसे कट कर दिया गया है. वो महज एक फ्रेम के लिए खुशी कपूर के साथ सैड फेस बनाए साइड में खड़ी दिखी हैं. बाकी पूरे ट्रेलर में उनका कहीं कोई सीन नहीं है. ट्रेलर का फोकस सिर्फ और सिर्फ मेन लीड खुशी-इब्राहिम पर ही है. 

Advertisement

वहीं हाल ही में फिल्म की जोरदार स्क्रीनिंग हुई, जहां फिल्म से जुड़ी लगभग हर छोटी-बड़ी कास्ट दिखाई दी लेकिन अपूर्वा न तो स्क्रीनिंग पर दिखाई दीं, और न ही उनके सोशल मीडिया पर कोई प्रमोशनल वीडियो है. वो कोई पब्लिक अपीयरेंस तक देती नजर नहीं आ रही हैं. उनका कहीं कोई जिक्र नहीं है. फिल्म में भी अपूर्वा का स्क्रीन टाइम कम ही लग रहा है. ये अपूर्वा के फैंस के लिए जरूर निराश कर देने वाला है. लेकिन जाहिर है कि मेकर्स अपूर्वा के नाम पर फिल्म के लिए कोई नया विवाद खड़ा नहीं करना चाहते, इसलिए उन्हें इससे दूर रखना ही बेहतर समझा गया हो. 

किस कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी अपूर्वा?

दरअसल, अपूर्वा मखीजा कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर जज शामिल हुई थीं. जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट पर मां और महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स से रिलेटेड जोक्स करते हुए कमेंट किया. वहीं को-पैनलिस्ट यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया पैरेंट्स की सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल कर डाले. इसका क्लिप जब वायरल हुआ तो बवाल मच गया. शो और इससे जुड़े सभी लोगों के खिलाफ खूब गुस्सा जाहिर किया. विरोध इस कदर हुआ कि मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. 

इसके बाद अपूर्वा समेत सभी यूट्यूबर्स और कॉमेडियन से पूछताछ की गई और बयान रिकॉर्ड कराया गया. यूट्यूब और सोशल मीडिया से शो से रिलेटेड सभी वीडियोज तक डिलीट करवा दिए गए. अभी इस केस में फैसला नहीं आया है. लगता है इस कंट्रोवर्सी से बचने के ल‍िए नादानियां के मेकर्स ने अपूर्वा को पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया है. 

Advertisement

बता दें, नादानियां 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. फिल्म में इब्राहिम-खुशी के साथ महिमा चौधरी, जुगल हंसराज, दीया मिर्जा, सुनील शेट्टी भी होंगे. फिल्म को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है, वहीं करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement