Advertisement

पाक क्र‍िकेटर से शादी, बेटी की कस्टडी के लिए लगाए साधु- संतों के चक्कर, रीना रॉय का छलका दर्द

रीना रॉय ने कहा कि उन्होंने बेटी को पाने के लिए हर कोशिश की. साधु- संतों के पास गईं, जिससे उन्हें अपनी बेटी की कस्टडी मिल जाए. मोहसिन और रीना ने अपनी बेटी का नाम जन्नत रखा था, लेकिन जब रीना रॉय को उनकी कस्टडी मिल गई तो उन्होंने उसका नाम बदलकर सनम रख दिया. 

रीना रॉय, मोहसिन खान रीना रॉय, मोहसिन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

हर किसी के लिए सिंगल मदर होना आसान नहीं होता. सभी के अपने हिस्से के स्ट्रगल इसमें रहते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय के लिए यह जर्नी आसान नहीं थी. बतौर सिंगल मदर रीना रॉय ने काफी परेशानियां देखीं. साल 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान संग निकाह के बाद रीना रॉय ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. जबकि, एक्ट्रेस 1970 और 1980 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस मानी जाती थीं. मोहसिन खान संग निकाह के 9 साल बाद रीना साल 1992 में भारत लौटीं. रीना का मोहसिन संग तलाक हो गया था. इसके बाद एक्ट्रेस के सामने बेटी की कस्टडी की लड़ाई थी. इस दौरान रीना ने कई मुश्किलों को फेस किया. इसी के बारे में रीना ने एक इंटरव्यू में बताया है. 

Advertisement

रीना रॉय ने बताया स्ट्रगल
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में रीना रॉय ने कहा कि उन्होंने बेटी को पाने के लिए हर कोशिश की. साधु- संतों के पास गईं, जिससे उन्हें अपनी बेटी की कस्टडी मिल जाए. मोहसिन और रीना ने अपनी बेटी का नाम जन्नत रखा था, लेकिन जब रीना रॉय को उनकी कस्टडी मिल गई तो उन्होंने उसका नाम बदलकर सनम रख दिया. 

रीना ने बताया कि मोहसिन खान लंदन में सेटल होना चाहते थे. ब्रिटिश सिटिजनशिप चाहते थे, लेकिन इस बात के लिए एक्ट्रेस तैयार नहीं थीं. एक्ट्रेस और उनकी बेटी के मोहसिन संग रिलेशन के बारे में बात करते हुए कहा, "मोहसिन, सनम के टच में हैं. दोनों ही पिता- बेटी का एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. मोहसिन लाइफ में काफी सेटल्ड हैं. भगवान से मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत अच्छी रखें और उन्हें खुश रखें."

Advertisement

65 साल की रीना रॉय का कहना है कि उनकी बेटी उनकी पहली प्रायॉरिटी हैं. रीना ने कहा, "मेरे पास बेटी की जिम्मेदारी है. उसकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है. बतौर सिंगल मदर, आपको अपने बच्चे पर पहले ध्यान देना होता है. यह फुल टाइम जॉब है." बता दें कि रीना रॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जरूरत' से की थी. इसके बाद इन्होंने कई हिट फिल्में दीं. इसमें 'नागिन', 'कालीचरण', 'जानी दुश्मन', 'अपनापन' और 'आशा' जैसी फइल्में शामिल हैं. आखिरी बार रीना रॉय को साल 2000 में आई फिल्म 'रेफ्यूजी' में देखा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement