Advertisement

'हीरामंडी' देख बोलीं रेखा, मैं सोनाक्षी की दूसरी मां हूं..., एक्ट्रेस ने बताई कभी न भूल पाने वाली तारीफ

सोनाक्षी ने बताया कि रेखा को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने ऐसा किरदार निभाया है. उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने सिर्फ पहले दो एपिसोड देखे थे, तो उस समय तक उन्होंने रेहाना को ज्यादा देखा और फरीदन को कम. लेकिन वो इतनी खुश थीं और मुझपर तारीफों की बारिश किए जा रही थीं.'

रेखा, सोनाक्षी सिन्हा रेखा, सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अपने काम के लिए सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों खूब तारीफ बटोर रही हैं. पहले अमेजन प्राइम की सीरीज 'दहाड़' और अब 'हीरामंडी' की कामयाबी बता रही है कि ओटीटी पर सोनाक्षी सिन्हा की पारी बहुत दमदार चल रही है. 

'हीरामंडी' में सोनाक्षी का डबल रोल है. उन्होंने रेहाना और उसकी बेटी फरीदन का किरदार निभाया है. नेगेटिव शेड्स के ये किरदार सोनाक्षी की एक्टिंग रेंज का सबूत बन गए हैं. इस शो में उनका काम इतना बेहतरीन है कि अब इंडियन सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक रेखा ने सोनाक्षी की तारीफ की है. 

Advertisement

रेखा ने की 'हीरामंडी' में सोनाक्षी के काम की तारीफ
हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक तवायफ किरदारों में से एक 'उमराव जान' को बड़े पर्दे पर अपनी अदायगी से अमर कर देने वालीं, वेटरन एक्ट्रेस रेखा ने सोनाक्षी के काम को सराहा है. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में खुद सोनाक्षी ने ही ये बात बताई. जब उनसे रेखा के साथ उनकी बातचीत के बारे में पूछा गया तो सोनाक्षी ने कहा, 'इसके बारे में सोचकर भी मैं स्पीचलेस हो जाती हूं. वो बहुत थ्रिल्ड थीं. उन्होंने मेरी मां से कहा कि वो मेरी दूसरी मां हैं. और अब मैं और मेरी मां वहां थे तो उन्होंने मेरी मां को कहा- 'ये मेरी बेटी है, तुम्हारी नहीं.' तो उन्हें मुझसे इतना लगाव है.' 

सोनाक्षी के लिए बहुत मायने रखती है रेखा की तारीफ
सोनाक्षी ने बताया कि रेखा को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने ऐसा किरदार निभाया है. उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने सिर्फ पहले दो एपिसोड देखे थे, तो उस समय तक उन्होंने रेहाना को ज्यादा देखा और फरीदन को कम. लेकिन वो इतनी खुश थीं और मुझपर तारीफों की बारिश किए जा रही थीं.'

Advertisement

सोनाक्षी ने कहा कि जैसा काम रेखा ने किया है, जिस तरह वो खुद एक डीवा हैं और खुद एक व्यक्ति के तौर पर इतनी खूबसूरत हैं, तो उनसे तारीफ सुनना बहुत अमेजिंग है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं बस उन्हें सुन रही थी. मैं उन्हीं में खोई हुई थी.' 

1920-40 के दौर के लाहौर में सेट वेब सीरीज 'हीरामंडी', उन तवायफों की कहानी है जो इतनी पावरफुल थीं कि नवाबों और अंग्रेजों तक को अपने इशारों पर घुमा देती थीं. इस शो में सोनाक्षी के साथ मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शरमीन सहगल ने भी काम किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement