Advertisement

आमिर अली ने शेयर की रेमो डिसूजा की तस्वीर, लिखा- भाई वापस आ गया

हाल ही में रेमो की पत्नी ने भी वीडियो पोस्ट करके रेमो की सेहत के बारे में अपडेट दिया था. रेमो की वाइफ लिज ने जो वीडियो शेयर किया उसमें रेमो अपने पैरों को थिरकाते नजर आ रहे थे.

रेमो डिसूजा रेमो डिसूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

फिल्म निर्देशक और चर्चित डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को बीते दिनों दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद वह अस्पताल में एडमिट थे. रेमो के फैन्स के लिए गुड न्यूज ये है कि अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनकी नई तस्वीरें भी धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर आ रही हैं. हाल ही में उनके दोस्त आमिर अली ने रेमो की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं जिनमें वह किसी चैंपियन की तरह बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

हालांकि रेमो का चेहरा इन तस्वीरों में नजर नहीं आ रहा है लेकिन बावजूद इसके इस बात का साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है. जो तस्वीरें अली ने शेयर की हैं वो असल में सेल्फी हैं जिनके बैकग्राउंड में रेमो दिख रहे हैं. तस्वीरों के कैप्शन में अली ने लिखा- मेरा भाई वापस आ गया है. बता दें कि रेमो का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 11 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद से वह यहीं हैं.

बता दें कि हाल ही में रेमो की पत्नी ने भी वीडियो पोस्ट करके रेमो की सेहत के बारे में अपडेट दिया था. रेमो की वाइफ लिज ने जो वीडियो शेयर किया उसमें रेमो अपने पैरों को थिरकाते नजर आ रहे थे. वीडियो को शेयर करते हुए लिज ने लिखा, ''पैरों से नाचना अलग चीज होती है और दिल का झूम उठना अलग चीज. शुक्रिया आप सभी की दुआओं और आशीर्वादों के लिए."

Advertisement

बता दें कि रेमो डिसूजा को शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे हार्ट अटैक आया था. रेमो के हार्ट से ब्लॉकेज हटाने के बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो तमाम परफॉर्मेंसेज को कोरियोग्राफ करने के अलावा वह सलमान खान की रेस 3 , फालतू, एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है.

देखें: आजतक LIVE TV 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement