मंगलवार को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को दोबारा बुलाया है. उन्हें बुधवार को फिर एक बार डीआरडीओ ऑफिस जाकर अपना बयान देना होगा. सुशांत केस में रिया की मां से भी मंगलवार को सवाल-जवाब किए गए थे.
9 घंटे की पूछताछ के बाद अब गौरव आर्या ईडी ऑफिस से निकले हैं. गौरव का नाम सुशांत केस में ड्रग्स एंगल में सामने आया था. गौरव के साथ उनके वकील मनु शर्मा भी मौजूद थे. उनके वकील ने कहा था कि गौरव पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.
सुशांत केस में सीबीआई ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती के माता-पिता से 8 घंटे तक पूछताछ की है. उन्हें सुबह लगभग 11 बजे पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस बुलाया गया था. रिया की मां पहली बार सुशांत केस की पूछताछ में शामिल हुई हैं.
सुशांत केस में सीबीआई को अब तक जांच में एक्टर के मर्डर का कोई सबूत नहीं मिला है. केस से जुड़े सीबीआई के तीन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अब तक मर्डर के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन ये इनवेस्टिगेशन अभी भी ओपन है. अब सीबीआई की नजरें एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी है.
सूत्र के मुताबिक, जब सीबीआई अधिकारियों ने रिया से ड्रग्स पर सवाल किए तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिए. हालांकि रिया ने दावा किया कि सुशांत उनसे मिलने से पहले ही मरिजुआना लेते थे. जब रिया से गौरव आर्या संग ड्रग्स चैट के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो सारी बातचीत उन्होंने नहीं की थी.
सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने कहा कि सुशांत की बहनें उनको कंट्रोल करना चाहती थी. वो सुशांत के पैसे पाना चाहती थीं. सुशांत के कर्मचारियों को निकालना चाहती थीं. बहनों ने श्रुति मोदी से पहले वाले मैनेजर को निकाला था. सुशांत के स्टाफ के सदस्य ने बहनों को कहते सुना था 'सुशांत को हमारे साथ आने दो फिर सारी संपत्ति हमारी है.'
सुशांत केस में सीबीआई की पूछताछ के लिए सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. इससे पहले भी सीबीआई इन तीनों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं DRDO गेस्ट हाउस में रिया की फैमिली से भी पूछताछ चल रही है. सैमुअल मिरांडा को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
दूसरे दिन की पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे गौरव आर्या. गौरव के साथ उनके वकील भी मौजूद हैं. गौरव ने वकील मनु शर्मा ने कहा कि उनके क्लाइंट पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. गौरव की तरफ से जल्द बयान जारी किया जाएगा. गौरव ने एक कैमरापर्सन हायर किया है जो कि उनके इंटरव्यू का वीडियो रिकॉर्ड करेगा. लेकिन सिक्योरिटी ने गौरव ने कैमरापर्सन को अंदर नहीं जाने दिया.
सुशांत सिंह केस मामले सीबीआई ने आज रिया के पेरेंट्स और भाई शोविक को पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया के माता-पिता और भाई शोविक DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. रिया की मां पहली बार सुशांत केस की पूछताछ में शामिल हुई हैं. सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी पूछताछ के लिए पहुंची हैं.
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई की रिव्यू मीटिंग चल रही है. दिल्ली और मुंबई के अधिकारियों के बीच चल रही जांच को लेकर रिव्यू मीटिंग. आज सीबीआई ने रिया के पैरेंट्स को तलब किया है. रिया से 4 दिन पूछताछ के बाद आज उन्हें नहीं बुलाया गया है.
सुशांत सिंह केस मामले में नया अपडेट सामने आया है. सीबीआई ने आज रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है. एजेंसी पिछले 4 दिनों से एक्ट्रेस से लगातार पूछताछ कर रही थी. अब पांचवें दिन रिया को सीबीआई के तीखे सवालों से राहत मिली है. सीबीआई ने रिया के पेरेंट्स और भाई शोविक को आज पूछताछ के लिए बुलाया है.
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुशांत दिव्यांग बच्चों की परफॉर्मेंस का मजा ले रहे हैं. उनका टैलेंट देख सुशांत उन दिव्यांग बच्चों को सलाम करते हैं. उन्हें हग और किस करते हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- ये था मेरा भाई. #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR
गोवा के कारोबारी गौरव आर्या भी सुशांत केस में सवालों के घेरे में हैं. गौरव सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए. रिया के साथ उनकी ड्रग चैट को लेकर पूछताछ हुई. अब मंगलवार को भी गौरव से ईडी पूछताछ करेगी.