Advertisement

सुशांत केस: 8 घंटे बाद रिया के पेरेंट्स से CBI की पूछताछ हुई खत्म

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 सितंबर 2020, 11:58 AM IST

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से आज सीबीआई पूछताछ नहीं करेगी. रिया से पिछले 4 दिन में 35 घंटे पूछताछ हो चुकी है. सोमवार को रिया से 9 घंटे पूछताछ हुई थी. कहा जा रहा है कि चौथे दिन रिया से सीबीआई ने ड्रग्स को लेकर सवाल किए गए जिसका वो सही से जवाब नहीं दे सकीं. सोमवार को सीबीआई ने रिया समेत 8 लोगों से पूछताछ की थी. वहीं ईडी की ड्रग्स मामले में जांच जारी है.

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई-ईडी की जांच तेज
  • रिया चक्रवर्ती को आज सीबीआई ने पूछताछ के लिए नहीं बुलाया
  • 4 दिनों में CBI ने रिया चक्रवर्ती से 35 घंटे तक पूछताछ की
  • सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का आज 12वां दिन
9:14 PM (4 वर्ष पहले)

कल फिर होगी रिया के पिता से पूछताछ

Posted by :- priya shandilya

मंगलवार को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को दोबारा बुलाया है. उन्हें बुधवार को फिर एक बार डीआरडीओ ऑफिस जाकर अपना बयान देना होगा. सुशांत केस में रिया की मां से भी मंगलवार को सवाल-जवाब किए गए थे. 

8:05 PM (4 वर्ष पहले)

9 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ऑफ‍िस से निकले गौरव आर्या

Posted by :- priya shandilya

9 घंटे की पूछताछ के बाद अब गौरव आर्या ईडी ऑफिस से निकले हैं. गौरव का नाम सुशांत केस में ड्रग्स एंगल में सामने आया था. गौरव के साथ उनके वकील मनु शर्मा भी मौजूद थे. उनके वकील ने कहा था क‍ि गौरव पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.
 

7:42 PM (4 वर्ष पहले)

रिया के माता-पिता से पूछताछ खत्म

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में सीबीआई ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती के माता-पिता से 8 घंटे तक पूछताछ की है. उन्हें सुबह लगभग 11 बजे पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस बुलाया गया था. रिया की मां पहली बार सुशांत केस की पूछताछ में शामिल हुई हैं. 

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

AIIMS की फॉरेंसिंक रिपोर्ट पर ट‍िकी सीबीआई की जांच

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में सीबीआई को अब तक जांच में एक्टर के मर्डर का कोई सबूत नहीं मिला है. केस से जुड़े सीबीआई के तीन अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि उन्हें अब तक मर्डर के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन ये इनवेस्ट‍िगेशन अभी भी ओपन है. अब सीबीआई की नजरें एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी है. 
 

Advertisement
3:42 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई के सामने ड्रग्स पर क्या बोलीं रिया?

Posted by :- Hansa Koranga

सूत्र के मुताबिक, जब सीबीआई अधिकारियों ने रिया से ड्रग्स पर सवाल किए तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिए. हालांकि रिया ने दावा किया कि सुशांत उनसे मिलने से पहले ही मरिजुआना लेते थे. जब रिया से गौरव आर्या संग ड्रग्स चैट के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो सारी बातचीत उन्होंने नहीं की थी.

2:25 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत को कंट्रोल कर रही थीं बहनें: श्रुति मोदी के वकील

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने कहा कि सुशांत की बहनें उनको कंट्रोल करना चाहती थी. वो सुशांत के पैसे पाना चाहती थीं. सुशांत के कर्मचारियों को निकालना चाहती थीं. बहनों ने श्रुति मोदी से पहले वाले मैनेजर को निकाला था. सुशांत के स्टाफ के सदस्य ने बहनों को कहते सुना था 'सुशांत को हमारे साथ आने दो फिर सारी संपत्ति हमारी है.'


 

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में सीबीआई की पूछताछ के लिए सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. इससे पहले भी सीबीआई इन तीनों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं DRDO गेस्ट हाउस में रिया की फैमिली से भी पूछताछ चल रही है. सैमुअल मिरांडा को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है.


 

11:18 AM (4 वर्ष पहले)

ED ऑफिस पहुंचे गौरव आर्या

Posted by :- Hansa Koranga

दूसरे दिन की पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे गौरव आर्या. गौरव के साथ उनके वकील भी मौजूद हैं. गौरव ने वकील मनु शर्मा ने कहा कि उनके क्लाइंट पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. गौरव की तरफ से जल्द बयान जारी किया जाएगा. गौरव ने एक कैमरापर्सन हायर किया है जो कि उनके इंटरव्यू का वीडियो रिकॉर्ड करेगा. लेकिन सिक्योरिटी ने गौरव ने कैमरापर्सन को अंदर नहीं जाने दिया. 

11:07 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे रिया के पेरेंट्स-भाई

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह केस मामले सीबीआई ने आज रिया के पेरेंट्स और भाई शोविक को पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया के माता-पिता और भाई शोविक DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. रिया की मां पहली बार सुशांत केस की पूछताछ में शामिल हुई हैं. सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी पूछताछ के लिए पहुंची हैं.

Advertisement
10:08 AM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई की रिव्यू मीटिंग

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई की रिव्यू मीटिंग चल रही है. दिल्ली और मुंबई के अधिकारियों के बीच चल रही जांच को लेकर रिव्यू मीटिंग. आज सीबीआई ने रिया के पैरेंट्स को तलब किया है. रिया से 4 दिन पूछताछ के बाद आज उन्हें नहीं बुलाया गया है.

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

आज रिया से नहीं उनके पेरेंट्स से होगी पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह केस मामले में नया अपडेट सामने आया है. सीबीआई ने आज रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है. एजेंसी पिछले 4 दिनों से एक्ट्रेस से लगातार पूछताछ कर रही थी. अब पांचवें दिन रिया को सीबीआई के तीखे सवालों से राहत मिली है. सीबीआई ने रिया के पेरेंट्स और भाई शोविक को आज पूछताछ के लिए बुलाया है.

8:37 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत का पुराना वीडियो वायरल

Posted by :- Hansa Koranga

श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुशांत दिव्यांग बच्चों की परफॉर्मेंस का मजा ले रहे हैं. उनका टैलेंट देख सुशांत उन दिव्यांग बच्चों को सलाम करते हैं. उन्हें हग और किस करते हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- ये था मेरा भाई. #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR

7:49 AM (4 वर्ष पहले)

ED के सामने फिर हाजिर होंगे गौरव आर्या

Posted by :- Hansa Koranga

गोवा के कारोबारी गौरव आर्या भी सुशांत केस में सवालों के घेरे में हैं. गौरव सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए. रिया के साथ उनकी ड्रग चैट को लेकर पूछताछ हुई. अब मंगलवार को भी गौरव से ईडी पूछताछ करेगी.