Advertisement

Exclusive: ड्रग्स चैट के लिए रिया ने यूज किया मां का फोन, NCB के पास पूरा डेटा

NCB के सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती अपनी मां संध्या के नाम का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही थीं. इस मोबाइल फोन से भी कई लोगों से ड्रग्स को लेकर चैट हुई थी. जिसका पूरा डेटा NCB की टीम के पास है.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

ड्रग्स केस में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती पर एनसीबी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी को रिया के ड्रग्स मामले को लेकर बड़ा इनपुट मिला है. इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है. NCB के सूत्रों ने इस अपडेट को लेकर आज तक/इंडिया टुडे को एक्सक्लूसिव जानकारी दी है.

रिया पर कसता जा रहा एनसीबी का शिकंजा

Advertisement

NCB के सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती अपनी मां संध्या के नाम का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही थीं. इस मोबाइल फोन से भी कई लोगों से ड्रग्स को लेकर चैट हुई थी. जिसका पूरा डेटा NCB की टीम के पास है. ED ने जब फोन मांगा था तो रिया ने ये मोबाइल फोन नहीं दिया था. वहीं NCB ने जब रिया के घर पर छापेमारी की थी तब घर से ये फोन सीज किया था.

रिया इस फोन का इस्तेमाल कर रही थीं. कई लोगों से रिया इस फोन के जरिए जुड़ी थीं. कुछ लोगों से व्हाट्स एप से भी जुड़ीं थीं जिसके सदस्य भी अब NCB की रडार पर हैं. अब सवाल ये कि क्या रिया ने एजेंसी को गुमराह किया? क्या मुंबई पुलिस, ED ने इस फोन को नजरअंदाज कर दिया? या रिया ने जानबूझकर ये फोन एजेंसियों को नहीं दिया?

Advertisement

मालूम हो, रिया को कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को ड्रग्स केस में 14 दिन की जेल में भेजा है. रिया को 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा. इस बीच रिया ने 2 बार बेल की याचिका दाखिल की थी. लेकेिन दोनों बार उनकी बेल कोर्ट द्वारा रिजेक्ट कर दी गईं. अब रिया के वकील उनकी जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख करेंगे. रिया इस वक्त मुंबई की भायखला जेल में सलाखों के पीछे हैं.

 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement