Advertisement

संजना संघी, रोहनी अय्यर ने सुशांत को सताया, सुशांत ने कभी मुझे सच नहीं बताया: रिया

रिया ने बताया है कि सुशांत पर जब संजना संघी की तरफ से मी टू के तहत आरोप लगाया गया था, तब वे काफी परेशान हो गए थे. सुशांत इस बात से काफी दुखी थे कि उन पर इतना गंभीर आरोप लगाया गया था.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्टर की मेंटल हेल्थ को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए हैं. कई मौकों पर ये कहा गया है कि एक्टर डिप्रेशन में चल रहे थे. अटकलें तो ऐसी भी लगाई गईं कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हुए थे.लेकिन अब रिया चक्रवर्ती ने आजतक को दिए इंटरव्यू में बताया है कि सुशांत किन बातों से परेशान थे.

Advertisement

रिया ने बताया है कि सुशांत पर जब संजना संघी की तरफ से मी टू के तहत आरोप लगाया गया था, तब वे काफी परेशान हो गए थे. सुशांत इस बात से काफी दुखी थे कि उन पर इतना गंभीर आरोप लगाया गया था. लेकिन अब रिया ने इंटरव्यू के दौरान संजना के हर आरोप पर सवाल खड़े किए हैं. उनके मुताबिक अगर उनके साथ ऐसा कुछ हुआ भी था, तो वे इतने लंबे समय तक चुप क्यों थीं.

कौन है संजना संघी

अब मालूम हो कि संजना संघी ने सुशांत संग फिल्म दिल बेचारा में काम किया था. वो सुशांत की आखिरी फिल्म थी और उसी फिल्म के जरिए संजना ने अपना डेब्यू किया था. वैसे सुशांत की मौत के बाद से संजना ने सोशल मीडिया पर एक्टर की याद में कई पोस्ट शेयर की हैं.

Advertisement

रोहिणी अय्यर ने सुशांत को सताया 

वैसे रिया ने इंटरव्यू में सुशांत की एक्स मैनेजर रोहिणी अय्यर पर भी निशाना साधा है. उन्होंने बताया है कि रोहिणी की तरफ से सुशांत को कुछ ऐसे मैसेज भेजा जाते थे जो उन्हें पसंद नहीं थे. रिया ने उनके बारे में ज्यादा विस्तार से कुछ नहीं बताया है.

इंटरव्यू के दौरान रिया ने ये भी बताया है कि सुशांत को निगेटिव आर्टिकल से भी तकलीफ होती थी. रिया मानती हैं कि सुशांत के खिलाफ कई बार खराब लिखा जाता था और एक्टर को वो बिल्कुल भी पसंद नहीं था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement