Advertisement

सुशांत की बहन ने मुझे मॉलेस्ट किया, मैंने सुशांत को बताया था: रिया

रिया ने बताया कि सुशांत की बहन प्रियंका ने शराब के नशे में उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की थी. ये बात जब उन्होंने सुशांत को बताई तो सुशांत का अपनी बहन संग झगड़ा भी हुआ था. चलिए जानते हैं रिया की पूरी बात उन्हीं की जुबानी.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका पर संगीन आरोप लगाए हैं. रिया ने आज तक को दिए इंटरव्यू में बताया कि सुशांत की बहन प्रियंका ने शराब के नशे में उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की थी. ये बात जब उन्होंने सुशांत को बताई तो सुशांत का अपनी बहन संग झगड़ा भी हुआ था. चलिए जानते हैं रिया की पूरी बात उन्हीं की जुबानी.

Advertisement

सुशांत की बहन पर रिया के आरोप

आपके सुशांत की फैमिली से रिश्ते कैसे थे और सुशांत के आपकी फैमिली के साथ कैसे रिश्ते थे? इस सवाल का जवाब देते हुए रिया ने कहा- ''मेरे सुशांत के परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे. क्योंकि 2019 अप्रैल में जब मैं सुशांत से मिली थी, शुरू के 10 दिन में उनकी बहन प्रिंयका और जीजा सिद्धार्थ जो कि सुप्रीम कोर्ट के वकील माने जाते हैं, वो रह रहे थे सुशांत के साथ. उनकी बहन और मेरे साथ एक हादसा हुआ. उन्होंने शराब पीकर मुझे गलत जगह छूने की कोशिश की. अगले दिन मेरा शूट था, मैं चेन्नई गई थी अपनी फिल्म के मुहुर्त के लिए. मैंने सुशांत को फोन पर बताया. उसने पूछा तुम क्यों चली गई थी आधी रात को. फिर मैंने बताया कि मेरे साथ ऐसे ऐसे हुआ.''

Advertisement

''अगले दिन मैं चेन्नई में थी. उसकी बहन और उसकी खुद आपस में इस बारे में लड़ाई हुई है. सुशांत ने खुद मैसेज भेजे जो पब्लिक डोमेन में हैं. जहां वो खुद कह रहा है कि मेरी बहन मुझे फिर से मैन्युपुलेट कर रही है. उसने शराब के नशे मे मोलेस्टेशन किया है और वो अपने जीजा को भी बोल रहे हैं कि सिड भाई आप भी जानते हैं कि वो किस तरह की हैं.'' रिया ने कहा कि वे अपने इस बयान पर कायम हैं. 

बकौल रिया- इस घटना के बाद उनकी बहन वापस चली गई थीं और उन्होंने सुशांत पर केस करने की कोशिश की थी. रिया ने कहा कि उनके सुशांत के परिवार संग शुरुआत से ही रिश्ते अच्छे नहीं थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement