
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए सब कुछ पहले की तरह नहीं रह गया है. सुशांत सिंह राजपूत केस में फंसने के बाद से एक्ट्रेस के जीवन में कई सारे बदलाव आए हैं. खासकर काम को लेकर. रिया पूरे दो साल स्क्रीन से दूर रहीं. एक्ट्रेस को कोई काम नहीं मिला, लेकिन अब रिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें वह एक स्टूडियो में डबिंग करती नजर आ रही हैं. हाथ में स्क्रिप्ट लिए माइक के आगे रिया खड़ी हैं. इस दौरान का एक वीडियो रिया ने खुद अपनी टाइमलाइन पर शेयर किया है.
रिया ने की काम पर वापसी
फैन्स, रिया की काम पर वापसी को लेकर खुश हैं. रिया वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, "कल, मैं पूरे दो साल बाद काम पर वापस लौटी. उन सभी लोगों को मैं शुक्रिया कहना चाहती हूं जो मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे. कुछ भी हो जाए, सूरज हमेशा शाइन करता है. कभी हार मत मानो." वीडियो में रिया चक्रवर्ती ब्लैक सूट में नजर आ रही हैं. ओवरसाइज कोट के साथ एक्ट्रेस ने पैंट्स कैरी की हुई हैं. बालों में कर्ल्स कराए हुए हैं. न्यूड मेकअप किया हुआ है.
रिया ने बेशक काम पर वापसी दर्ज न कराई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव हो गई हैं. रिया चक्रवर्ती के लिए गुजरा हुआ वक्त मुश्किलों भरा रहा है. एक्ट्रेस अब धीरे-धीरे उस बुरे दौर से निकल रही हैं और अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती जबसे सुशांत सिंह राजपूत केस में फंसी और ड्रग्स केस के तहत जेल गईं, उसका असर उनके जीवन पर गहरा पड़ा.
Rhea Chakraborty ने शेयर की स्टाइलिश मोनोक्रोम फोटो, कही ये बात
कुछ दिनों पहले रिया ने इंस्टाग्राम पर एक नई मोनोक्रोम फोटो शेयर की थी, जिसमें रिया काफी स्टाइलिश लग रही थीं. वह एक पेंटिंग के सामने खड़े होकर पोज दे रही थीं. उनके बाल बिखरे हुए थे. बॉडी टाइट ट्राउजर्स और नेट टॉप में रिया शानदार लग रही थी. रिया की यह तस्वीर काफी खूबसूरत नजर आई थी और फैन्स भी उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए थे.