Advertisement

सुशांत के पिता को कैसे पता कि उसके अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थेः रिया चक्रवर्ती

रिया ने कहा- ये ही तो मैं पूछ रही हूं कि वो 17 करोड़ कहां हैं, जो मेरे बैंक अकाउंट में दिखने चाहिए. मुझे मुंबई पुलिस इंवेस्टिगेट कर चुकी है, मुझे ईडी इंवेस्टिगेट कर चुकी है.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने का इल्जाम लगाया. के के सिंह ने बिहार में रिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई भी पहुंची थी. अब रिया चक्रवर्ती ने आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस पर जवाब दिया है. 

Advertisement

सुशांत के परिवार ने कहा है आपने 15 करोड़ सुशांत सिंह राजपूत से लिए. ये उनके पिता ने पटना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 2019 में सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे, कुछ महीनों में 15 करोड़ ट्रांसफर हुए, इसकी जांच होनी चाहिए कि ये पैसा कहां गया. ये फ्रॉड आपने किया. आपके ऊपर ऐसा आरोप लगाया गया है. 17 करोड़ कहां गए रिया?

इस पर रिया ने कहा- 'ये ही तो मैं पूछ रही हूं कि वो 17 करोड़ कहां हैं, जो मेरे बैंक अकाउंट में दिखने चाहिए. मुझे मुंबई पुलिस इंवेस्टिगेट कर चुकी है, मुझे ईडी इंवेस्टिगेट कर चुकी है. आगे जाकर सीबीआई भी करेगी. और अब सुनाई दे रहा है कि एनसीबी भी करेगी. और मैं सभी इंवेस्टिगेशन में को-ऑपरेट करूंगी.' 

'आप क्यों नहीं बताते कि ये 15 करोड़ कहां है. क्योंकि मेरे अकाउंट में नहीं हैं. अब जब सुशांत के बैंक स्टेटमेंट पब्लिक हो गई हैं, कि उसके अकाउंट में भी नहीं थे. और अगर उनके पिताजी कभी उनसे मिले ही नहीं हैं तो उन्हें कैसे पता कि ये 17 करोड़ आए थे सुशांत के अकाउंट में आए या गए थे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement