Advertisement

सुशांत ने अपने करीबी लोगों को ड्रग्स की लत के लिए किया इस्तेमाल: रिया चक्रवर्ती

रिया ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि ये साफ है कि सुशांत अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल करता थे और अपने स्टाफ मेंबर्स की मदद से उन्हें ये ड्रग्स मिलती थी. अगर सुशांत आज जिंदा होते तो उन पर कम मात्रा में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया जाता जिससे उन्हें एक वर्ष तक की जेल हो सकती थी. 

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
विद्या
  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

मुंबई जेल में दो हफ्ते बिताने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने दूसरी बार जमानत के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने ये भी कहा है कि एनसीबी उन्हें निशाना बना रही है जबकि उनके खिलाफ किसी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है. रिया ने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करीबियों का अपनी ड्रग्स की आदत के लिए इस्तेमाल किया.  

Advertisement

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत की अर्जी पर मुंबई हाईकोर्ट कल विचार करेगी. मुंबई में भारी बारिश के चलते इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है. रिया ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि ये साफ है कि सुशांत अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल करते थे और अपने स्टाफ मेंबर्स की मदद से उन्हें ये ड्रग्स मिलती थी. 

मौत से तीन दिन पहले भी नीरज ने बनाए थे सुशांत के जॉइन्ट्स: रिया

रिया ने कहा कि ये बेहद अजीब है कि जहां ड्रग्स लेने वाले को सिर्फ एक साल ही की सजा होती वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए भुगतान करने पर उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है. रिया ने कहा कि सुशांत ने उन्हें, उनके भाई और अपने घर के स्टाफ का इस्तेमाल किया ताकि वो अपनी ड्रग्स की लत को बनाए रख सकें और उन्होंने सुनिश्चित किया कि वे किसी तरह का कोई सबूत ना छोड़ें.

Advertisement

रिया ने कहा कि पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के अनुसार, सुशांत ने अपनी मौत से तीन दिन पहले भी अपने कुक नीरज को गांजा के जॉइन्ट बनाने को बोला था और उसे बेडरूम में रखने को कहा था. नीरज ने सीबीआई और मुंबई पुलिस को भी बताया कि उसने सुशांत के लिए गांजे के जॉइन्ट्स एक बॉक्स में रखकर उनके बेडरूम में रख दिए थे और जब सुशांत मृत पाए गए तो वो बॉक्स खाली था यानि सुशांत सभी जॉइन्ट्स पी चुके थे. 

इस जमानत की एप्लीकेशन में रिया ने सुशांत के परिवार पर भी कई आरोप लगाए हैं.इस एप्लीकेशन में लिखा था कि सुशांत को अपने दोस्तों के साथ रहना अच्छा लगता है. सुशांत के साथ शर्मा, सिद्धार्थ पिट्ठानी, सैम हिमांशु और कई बार उनकी बहन प्रियंका और जीजा सिद्धार्थ भी साथ रहते थे. रिया के मुताबिक, सुशांत अमेरिकन टीवी शो एंटूराज से काफी प्रभावित थे और इस शो में भी परिवार और दोस्तों के साथ रहने का कॉन्सेप्ट दिखाया गया था. सुशांत अपने इन दोस्तों के साथ रहना पसंद करते थे क्योंकि इन सभी की दिलचस्पी भी एस्ट्रोनॉमी, ग्लोबल वॉरफेयर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में थी.


रिया ने ये भी लिखा कि वे सुशांत की सिगरेट में गांजा भरने वाली आदत से थोड़ा परेशान भी थीं. सुशांत ने रिया को बताया था कि साल 2015-2016 में केदारनाथ की शूटिंग के दौरान वे गांजे और जॉइन्ट्स काफी पसंद करने लगे थे. वही रिया लगातार सुशांत को उसकी इस आदत पर टोकती थी.

Advertisement

इस बेल एप्लीकेशन में आगे लिखा था- नवंबर 2019 के तीसरे हफ्ते में सुशांत की तीनों बहनें मुंबई आई थीं और उन्होंने कहा था कि वे सुशांत को ट्रीटमेंट के लिए चंडीगढ़ ले जाएंगी क्योंकि एक्टर को बाइपोलर डिसऑर्डर है. रिया इस बात से खुश थी कि सुशांत का परिवार उनके स्वास्थ्य में दिलचस्पी दिखा रहा है.

हालांकि 26 नवंबर को सुशांत ने रिया को फोन किया और कहा था कि वे अपनी बहनों के साथ चंडीगढ़ नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि सुशांत को लगा कि उनकी बहनें उनके पैसों के पीछे है. उसी रात सुशांत की तीनों बहनें उसे अकेला छोड़कर चली गईं. सुशांत उस समय काफी डिप्रेशन में था और वो इस घटना के बाद तीन हफ्तों तक रिया के घर पर ही रहे थे.

इस दौरान सुशांत ने रिया को ये भी कहा था कि वो प्रॉपर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट होना चाहता था और इसलिए सुशांत को हिंदुजा अस्पताल में चार दिनों के लिए भर्ती कराया गया था. सुशांत इसके अलावा आर्युवेदिक ऑप्शन्स को भी अपनी बीमारी के लिए देख रहे थे. 10 जनवरी को सुशांत ने रिया को घर बुलाया और कहा था कि उसने हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी की डिप्रेशन की यात्रा को देखा है और वो इस एक्टर से काफी प्रभावित हुए हैं और वे भी अपनी डिप्रेशन की जंग से लड़ने को इंस्पायर हुए हैं. इसके कुछ दिनों बाद जनवरी में सुशांत अपनी बड़ी बहन के परिवार से मिलने चंडीगढ़ गए थे. वहां से लौटने के बाद सुशांत ने कहा था कि वे डिप्रेशन के लिए किसी तरह की दवाओं की उपयोग नहीं करेंगे और वे बिल्कुल ठीक हैं. 

Advertisement

इस एप्लीकेशन में ये भी लिखा था कि लॉकडाउन के चलते सुशांत के मानसिक हालात खराब होने लगे. इसके अलावा डॉक्टर केर्सी चावडा चाहते थे कि सुशांत अपनी ड्रग्स की आदत को छोड़ दे ताकि उनकी ट्रीटमेंट मे कोई व्यवधान पैदा ना हो. हालांकि सुशांत अंत तक भी जॉइन्ट्स पीते रहे.इसके अलावा इरफान खान और ऋषि कपूर की मौत से भी सुशांत को काफी झटका लगा था. 30 मई को सुशांत को लेकर एक आर्टिकल छपा था जिसमें लिखा था कि उनके साथ काम करना काफी मुश्किल होता है और उनके एटीट्यूड से कुछ लोगों को परेशानी थी. इस खबर से भी सुशांत काफी डिस्टर्ब हुए थे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement