Advertisement

रिया बोलीं- मेरे परिवार पर मंडरा रहा खतरा, पुलिस दिलाए सुरक्षा

रिया ने लिखा कि हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को इस बारे में जानकारी दी लेकिन हमें कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है. हमने जांच के अधिकारियों को भी संपर्क किया लेकिन हमें कोई मदद नहीं दी गई.  इस तरह से कोई परिवार कैसे रह पाएगा?

रिया चक्रवर्ती सोर्स इंस्टाग्राम रिया चक्रवर्ती सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और इस केस में रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप भी लगे हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के खिलाफ जबरदस्त हेट कैंपेन भी चल रहा है. रिया ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता हो रही है और कोरोना महामारी के दौर में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. रिया की इस गुहार के बाद मुंबई पुल‍िस उनके घर पहुंच गई है. 

Advertisement

रिया ने अपने घर के बाहर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कहा कि ये मेरी बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर का नजारा है. इस वीडियो में जो इंसान नजर आ रहे हैं वे मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती हैं जो कि एक रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं. हम अपने घर से बाहर निकल कर ईडी, सीबीआई और कई जांच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.  मेरी लाइफ और मेरे परिवार की लाइफ की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है.

हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को इस बारे में जानकारी दी है और पुलिस स्टेशन गए भी हैं लेकिन हमें कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है. हमने जांच के अधिकारियों को भी संपर्क किया है कि हमें मदद की जरूरत है लेकिन हमें कोई मदद उपलब्ध नहीं कराई गई है.  इस तरह से कोई परिवार कैसे रह पाएगा?

Advertisement

कोरोना काल में पुलिस दिलाए सुरक्षा: रिया

हम केवल अपनी सुरक्षा और सहायता चाहते हैं ताकि हम भी विभिन्न एजेंसियों के साथ सहयोग कर पाएं. मैं मुंबई पुलिस से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे कृप्या हमें सुरक्षा प्रदान कराएं ताकि हम इन विभिन्न संस्थाओं के साथ जांच में सहयोग कर सकें. कोरोना वायरस महामारी के काल में, बुनियादी कानून और व्यवस्था को प्रदान करने की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement