Advertisement

Rhea Super Exclusive Interview: क्यों उठाया था सुशांत ने रिया के यूरोप ट्र‍िप का खर्च?

रिया से जब पूछा गया कि क्या वे सुशांत के पैसों पर जी रही थीं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे पेरिस के एक फैशन शो में बुलाया गया था, मेरी बिजनेस क्लास टिकेट्स बुक थीं. लेकिन सुशांत ने सभी टिकट कैंसिल की और अपनी ओर से फर्स्ट क्लास टिकट बुक कर पूरी ट्रिप प्लान की.

रिया चक्रवर्ती सोर्स इंस्टाग्राम रिया चक्रवर्ती सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में रिया चक्रवर्ती ने पहली बार अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं. रिया ने यूरोप ट्रिप के साथ ही साथ उन आरोपों पर भी बात रखी है जिसमें कहा गया है कि वे सुशांत के पैसों पर ऐश कर रही थीं.

Advertisement

रिया से जब पूछा गया कि क्या वे सुशांत के पैसों पर जी रही थीं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे पेरिस के एक फैशन शो में बुलाया गया था, मेरी बिजनेस क्लास टिकेट्स बुक थीं. लेकिन सुशांत ने सभी टिकट कैंसिल की और अपनी ओर से फर्स्ट क्लास टिकट बुक कर पूरी ट्रिप प्लान की. उसने होटल का पैसा भी दिया और उसकी गर्लफ्रेंड होने के नाते मैं भी इस बात से कंफर्टेबल थी. दरअसल सुशांत को एक फिल्म स्टार की तरह जीना पसंद था. वो 'लिव लाइफ किंग साइज' मंत्रा में विश्वास रखता था.

दोस्तों के साथ ट्रिप पर 70 लाख खर्च दिए थे सुशांत ने, वो ऐसे ही जीता था: रिया

रिया ने सुशांत की लाइफस्टायल को लेकर बात करते हुए कहा कि उसने कुछ सालों पहले अपने दोस्तों के साथ थाइलैंड की ट्रिप भी की थी जिसमें उन्होंने 70 लाख रूपए खर्च कर दिए थे. वे वहां अपना प्राइवेट जेट लेकर गए थे. वो अपने करीबी लोगों पर पैसा खर्च करना पसंद करता था. हम कपल की तरह रह रहे थे और मैं उनके पैसों पर नहीं जी रही थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement