Advertisement

NCB के निशाने पर रिया चक्रवर्ती की मेडिकल हिस्ट्री, कौन सी दवाई ले रही थीं?

इस बीच अब खबर आई है कि एनसीबी रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी सवाल-जवाब कर रही है. रिया से ये समझने की कोशिश हो रही है कि क्या वो कोई दवाई लिया करती थीं? क्या वे दवाई डॉक्टर की सलाह पर ले रही थीं?

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब रिया चक्रवर्ती एक अहम कड़ी बन गई हैं. जब से केस में ड्रग एंगल सामने आया है, रिया की मुसीबत काफी ज्यादा बढ़ गई है. जो रिया पहले खुद को इस विवाद से लगातार दूर रख रही थीं, अब वे इस विवाद में बुरी तरह धंस गई हैं. एक्ट्रेस से एनसीबी पूछताछ कर रही है. उन से ड्रग्स पर सवाल पूछे जा रहे हैं, भाई शोविक के बयानों पर सफाई मांगी जा रही है और दीपेश की गवाही पर भी सवाल दागे जा रहे हैं.

Advertisement

रिया की मेडिकल हिस्ट्री पर सवाल

इस बीच अब खबर आई है कि एनसीबी रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी सवाल-जवाब कर रही है. रिया से ये समझने की कोशिश हो रही है कि क्या वो कोई दवाई लिया करती थीं? क्या वे दवाई डॉक्टर की सलाह पर ले रही थीं? कौन सी दवाइयां और क्यों ले रही थीं? एनसीबी रिया से इस सिलसिले में कई सवाल पूछ रही है.

मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती ने खुद बताया है कि सुशांत के इलाज के दौरान उनकी सेहत भी प्रभावित हो गई थी. वे भी डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं और उन्होंने भी डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया था. ऐसे में अब एनसीबी भी इस पहलू को अपनी जांच में शामिल करना चाहती है. ये समझने की कोशिश होगी कि रिया कौन सी दवाई ले रही थीं और कितनी मात्रा में ले रही थीं.

Advertisement

सुशांत से प्यार तो ड्रग क्यों?

वैसे रिया से सुशांत से जुड़े भी कई सवाल पूछे जाएंगे. क्या सुशांत को ड्रग्स का ओवरडोज दिया गया था? सुशांत से प्यार करती थीं तो उन्हें ड्रग क्यों दे रही थीं? ये सारे वो सवाल हैं जिनका जवाब अब रिया को देना भी मुश्किल होगा. रिया के वकील जरूर कह रहे हैं कि रिया तो सुशांत से प्यार करती थीं. लेकिन अब एनसीबी उनके इसी प्यार की न्याय के तराजू पर परीक्षा लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement