
एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. रिया, करण बूलानी संग रिलेशन में हैं. रिया और करण बूलानी हमेशा अपने प्यार को एक्सप्रेस करते रहते हैं. अब रिया के बर्थडे पर उनके बॉयफ्रेंड करण ने एक रोमांटिक नोट लिखा है. उन्होंने रिया की फोटोज भी शेयर की हैं.
करण ने पोस्ट कर लिखा ये
करण ने लिखा- मैं उम्मीद करता हूं कि जितनी खुशी और आनंद तुम मेरी जिंदगी में लेकर आई उतना ही मैं भी किसी दिन तुम्हारी जिंदगी में ला सकूंगा. प्यार और खुशी से तुम्हारा बर्थडे भरा हो. तुम्हारे पिछले साल से अच्छा आने वाला साल हो. हैप्पी बर्थडे. इसके अलावा करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिया के बर्थडे सेलिब्रेशन की पोस्ट भी शेयर की है.
हाल ही में रिया कपूर ने करण के साथ डिनर डेट की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने डेट नाइट की कई फोटोज शेयर की थी. बता दें कि पेशे से रिया फैशन डिजाइनर हैं.
सोनम ने ऐसे किया रिया को बर्थडे विश
मालूम हो कि रिया कपूर सोनम कपूर से छोटी हैं. सोनम ने भी अपनी छोटी बहन को स्पेशल तरीके से विश किया है. सोनम ने रिया के साथ केई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी सोलमेट,बेस्टफ्रेंड, सिस्टर रिया. पहला बर्थडे जो मैंने मिस कर दिया, इस खराब समय की वजह से. मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं और उससे भी ज्यादा मिस कर रही.