Advertisement

Karwa Chauth का व्रत रखने की सलाह देने वालों पर भड़कीं Rhea Kapoor, लिखा- नहीं करती यकीन

रिया ने लिखा, "अभी के लिए मुझे लगता है कि अगर हम अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखें तो हम अच्छे रहेंगे. मैं इस बात को केवल इसलिए लिख रही हूं, क्योंकि कुछ अजनबी लोग मुझे एग्रेसिवली समझाने की कोशिश कर रहे हैं मैं बेवकूफ हूं, 'इसे करना चाहिए', 'यह मेरा पहला करवा चौथ है'. आपका धन्यवाद. आगे बढ़िए?'

रिया कपूर और करण बूलानी रिया कपूर और करण बूलानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • करवा चौथ पर यकीन नहीं करतीं रिया
  • रिया ने करवा चौथ पर लिखी पोस्ट
  • हेटर्स को रिया का जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर का शादी के बाद इस साल पहला करवा चौथ है. लेकिन करवा चौथ के व्रत से पहले ही रिया ने यह बताया दिया है कि वो और उनके पति करण बूलानी इन सब चीजों में यकीन नहीं रखते हैं. इसलिए वो करवा चौथ का व्रत भी नहीं रखेंगी. रिया ने एक पोस्ट शेयर करके उन तमाम लोगों को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें व्रत रखने की सलाह दे रहे हैं. 

Advertisement

करवा चौथ पर यकीन नहीं करतीं रिया

रिया ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबी चोड़ी पोस्ट लिखकर करवा चौथ के बारे में अपनी राय सबके सामने रखी. रिया ने अपनी पोस्ट में लिखा- "करवा चौथ के गिफ्ट्स और कोलैबोरेशन के लिए प्लीज मुझसे संपर्क ना करें. करण और मैं इसमें विश्वास नहीं रखते हैं. हम उन कपल्स का सम्मान करते हैं, जो इस उत्सव का हिस्सा बनते हैं और इसे एन्जॉय भी करते हैं. लेकिन यह मेरे लिए या हमारे लिए नहीं है. इसलिए मैं ऐसा कुछ ऐसा प्रमोट नहीं कर सकती, जिसपर मैं यकीन नहीं करती हूं. मैं उस भावना से भी सहमत नहीं हूं, जिसकी वजह से यह पर्व मनाते हैं."

रिया ने आगे लिखा, "अभी के लिए मुझे लगता है कि अगर हम अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखें तो हम अच्छे रहेंगे. मैं इस बात को केवल इसलिए लिख रही हूं, क्योंकि कुछ अजनबी लोग मुझे एग्रेसिवली समझाने की कोशिश कर रहे हैं kf मैं बेवकूफ हूं, 'इसे करना चाहिए', 'यह मेरा पहला करवा चौथ है'. आपका धन्यवाद. आगे बढ़िए?'

Advertisement

व्हाइट बिकिनी बॉटम में Mira Rajput ने शेयर की फोटो, मालदीव में यूं कर रहीं एन्जॉय 

रिया कपूर इंस्टाग्राम स्टोरी

व्हाइट बॉडी हगिंग ड्रेस में Katrina Kaif ने बीच पर दिए पोज, अनुष्का शर्मा ने किया रिएक्ट 

कब हुई थी करण बूलानी संग रिया की शादी?
रिया और करण ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अगस्त को मुंबई में शादी की थी. दोनों की शादी में सिर्फ रिश्तेदार और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. रिया और करण की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं. दोनों एक दूसरे संग एक खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement