Advertisement

रिया की कल NCB में पेशी, इन 19 सवालों के साथ दीपेश और शोविक से हो सकता है सामना

रिया रविवार को NCB के सामने  पेश होंगी. NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश सिंह से करवाया जाएगा. इसके अलावा NCB रिया से क्या सवाल पूछ सकती है वो हम आपको बता रहे हैं. NCB की जांच में जो कुछ भी निकला है उसको देखते हुए ये वो संभावित सवाल हैं जो रिया से पूछे जा सकते हैं.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
साहिल जोशी/अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

सुशांत केस में शनिवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और दोस्त सैमुएल मिरांडा को किला कोर्ट ने कस्टडी में रखने का आदेश दे दिया. NCB ने कोर्ट से शोविक और मिरांडा को रिमांड देने का आग्रह किया था. इसके बाद दोनों  को 9 सितम्बर तक कस्टडी में रखने का आदेश कोर्ट ने दिया. अब बताया जा रहा है कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती को समन भेजा गया है.

Advertisement

रिया रविवार को NCB के सामने  पेश होंगी. NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश सिंह से करवाया जाएगा. इसके अलावा NCB रिया से क्या सवाल पूछ सकती है वो हम आपको बता रहे हैं. NCB की जांच में जो कुछ भी निकला है उसको देखते हुए ये वो संभावित सवाल हैं जो रिया से पूछे जा सकते हैं.

1 - ये जो आपकी वाट्सएप्प चैट सामने आई है वो क्या आपने खुद की थी, अगर हां, तो किस किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थी ?

2 क्या आप खुद भी ड्रग्स का लेती है, अगर हां, तो कौन-कौन सी ड्रग्स का सेवन करती है ? 

3 आपके मोबाइल व्हाट्सअप चैट्स सबूत है की आप न केवल  ड्र्ग्स की खरीद फरोख्त कर रही थी बल्कि खुद ड्रग्स का सेवन कर रही थी।? 

Advertisement

4 आप किस किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थी औऱ किस किस के जरिये ड्रग्स मंगवाती थी है ? और पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था ?

5 आपकी 15 मार्च की शोविक के साथ की चैट्स में आप किस के लिये बड्ड  की डिमांड कर रही है ? 

6 आपने अपने जीवन मे पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स का सेवन किया था ? 

7 आपका भाई आपके कहने पर ड्रग्स लाता था या आपने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया था ? 

8 सुशांत ड्रग्स का सेवन करते है इस बात का पता आपको सबसे पहले कब पता चला ? 

9 अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं? आप क्यों अपने भाई के जरिये सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी ? 

10  क्या सुशान्त खुद भी किसी से ड्रग्स मंगवाते थे तो वो कौन है जिसके जरिये सुशांत ड्रग्स मंगवाते थे ? 

11 अगर सुशांत भी ड्र्ग्स का सेवन करते थे तो उन्हें ड्रग्स कौन कौन लोग सप्लाई करते थे ? 

12 अगर आपको पता था सुशांत की तबीयत ठीक नही है फिर आपने उन्हें ड्र्ग्स का सेवन करने से रोका क्यो नहीं? 

13 आपने आज तक कौन कौन सी ड्र्ग्स और किस किस के जरिये खरीदी है ?

Advertisement

14 जिस तरह आपका भाई शोविक  मुनाफे के लिए ड्रग्स को आगे सप्लाय कर रहा था उसी तरह आप भी ड्र्ग्स के जरिये पैसा कमा रही थी क्या ?

15  आपने ड्र्ग्स खरीदने के लिए किस के पैसे का इस्तेमाल किया ? 

16 बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग है जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते है ? आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए है। हम आपके मुहं से सुनना चाहते है ? 

17 आपने अपने भाई  शोविक के जरिए कौन कौन सी ड्रग्स कितनी बार मंगवाई है ? 

18 सैमुअल मिरांडा के जरिये क्या सीधे कभी अपने ड्रग्स मंगवाई है या हमेशा शोविक के जरिये ही मंगवाती थी ? 

19 आप, सुशांत, और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे ये बात किस किस को पता थी ? क्या आपने कभी दीपेश से भी ड्रग्स मंगवाई है ?

बता दें कि सुशांत केस में शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई. मामले में ड्रग्स एंगल का पर्दाफाश होने के बाद रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा समेत कई ड्रग पैडलर्स का नाम सामने आया था. इसी सिलसिले में नाकोर्ट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को अचानक रिया समेत केस से जुड़े अन्य लोगों के घर छापामारी कर बड़ी जानकारियां हासिल की. इसके बाद एनसीबी ने शोविक को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि रिया के घर NCB को कोई ड्रग्स  नहीं मिले थे. शनिवार को किला कोर्ट में शोविक और मिरांडा को लेकर सुनवाई हुई और दोनों को 4 दिन की NCB कस्टडी का आदेश दिया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement