Advertisement

मेरी लाइफ तनिष्क के एड की तरह, अली के परिवार से मिला बहुत प्यार: ऋचा चड्ढा

ऋचा ने अपनी लव लाइफ की तुलना तनिष्क के उस विवादित एड से कर दी है. उनकी नजरों में वे अली फजल से काफी प्यार करती हैं और उन्हें भी उनके परिवार की तरफ से वहीं प्यार और सम्मान मिलता है.

अली फजल संग ऋचा चड्ढा अली फजल संग ऋचा चड्ढा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

कुछ दिन पहले तनिष्क के एक एड ने पूरे देश में बवाल खड़ा कर दिया था. हिंदू-मुस्लिम की एकता दिखा रहा वो एड सोशल मीडिया पर गलत वजहों से वायरल हो गया. एक तबका दावा करने लगा कि उस एड के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. ये भी कहा गया कि इस एड ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. इस वजह से तनिष्क ने उस एड को भी हटा लिया. लेकिन अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

ऋचा को अपनी लव लाइफ तनिष्क एड जैसी लगती है

ऋचा ने अपनी लव लाइफ की तुलना तनिष्क के उस विवादित एड से कर दी है. उनकी नजरों में वे अली फजल से काफी प्यार करती हैं और उन्हें भी उनके परिवार की तरफ से वहीं प्यार और सम्मान मिलता है. एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान वे कहती हैं- मेरी तो जिंदगी ही उस एड जैसी है. मुझे अली के परिवार से काफी प्यार मिला है, उसे भी हमारे परिवार ने काफी प्यार दिया है. मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है जिन्हें किसी की शादी के फैसले से भी तकलीफ होने लगी है.

अब ऋचा ने बिना नाम लिए हर उस शख्स पर निशाना साधा है जिसने एक एड की आड़ में देश का माहौल खराब करने की कोशिश की थी. अपना उदाहरण देकर उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की है कि धर्म चाहे कोई भी क्यों ना हो, प्यार हमेशा सबसे बड़ा होता है. वैसे लंबे समय से बॉलीवुड की ये जोड़ी सुर्खियों में चल रही है. पहले ऐसी खबरें थी कि ऋचा और अली इसी साल अप्रैल में शादी कर लेंगे. लेकिन कोरोना महामारी ने उन्हें अपने इस प्लान को पोस्टपोन करने पर मजबूर कर दिया. अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अली फजल संग करेंगी शादी

वहीं अली संग अपने रिश्ते को लेकर भी ऋचा ने खूबसूरत बात बोली है. वे कहती हैं- हम मुश्किल से एक दूसरे के साथ समय बिता पाते हैं. लेकिन जितना भी वक्त साथ बिताते हैं, खुश रहते हैं. हम दोनों साथ जिंदगी शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन साथ आने के बाद हम एक दूसरे को बहुत परेशान करेंगे. वैसे वर्क फ्रंट की बात करें तो अली फजल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मिर्जापुर 2 की वजह से खबरों में बने हुए हैं. उस सीरीज का बज उतना ही है, जितना किसी बिग बजट फिल्म के लिए देखने को मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement