Advertisement

ऋचा के मानहानि नोटिस से भड़के KRK, 'अब बंद भी करो ये बकवास'

केआरके ने अभिव्यक्ति की आजादी का मुद्दा उठाते हुए इस मानहानि नोटिस को ही गलत बता दिया है. उन्होंने इस कार्रवाई को ही बकवास बता दिया है.

केआरके केआरके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

एक्ट्रेस ऋचा चड्डा के एक मानहानि केस ने पायल घोष और और केआरके की मुसीबत बढ़ा दी है. यौन उत्पीड़न मामले में केआरके ने भी कई ट्वीट किए हैं.  उन्होंने पायल का वीडियो भी शेयर किया था. ऐसे में ऋचा का मानहानि नोटिस उनके पास भी पहुंचा. अब केआरके ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इस कार्रवाई को ही बकवास बता दिया है.

Advertisement

केआरके का ऋचा चड्ढा पर निशाना

केआरके ने अभिव्यक्ति की आजादी का मुद्दा उठाते हुए इस मानहानि नोटिस को ही गलत बता दिया है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- फेक केस की वजह से पेंटर एमएफ हुसैन ने देश छोड़ दिया था. यहां कोई भी पब्लिसिटी के लिए किसी के भी खिलाफ शिकायत कर देता है, ये बंद होना चाहिए. अगर मेरा एक ट्वीट कानून के खिलाफ है, अभिव्यक्ति की आजादी कहा है? बंद करो ये बकवास.

पायल ने किया रिएक्ट

अब केआरके ने अपने ट्वीट में ऋचा का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनका निशाना उसी तरफ है. उन्होंने ऋचा पर ये कार्रवाई पब्लिसिटी के लिए करने का आरोप लगा दिया है. इससे पहले पायल घोष ने भी इस मानहानि नोटिस को अवैध बताया है.

उन्होंने ANI से बातचीत के दौरान कहा था- मैंने उन्हें बदनाम नहीं किया है. मुझे नहीं समझ आ रहा कि ये क्या केस है. मैंने सिर्फ वहीं बोला था जो मिस्टर कश्यप ने मुझे बताया था. ये मेरे निजी विचार नहीं हैं. ये मानहानि केस एकदम अवैध है. लेकिन अब मैं भी इस केस को लड़ने को तैयार हूं.

Advertisement

ऐसे में इस समय पायल की FIR पर भी जांच चल रही है, वहीं ऋचा की इस मानहानि नोटिस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. अब क्या ऋचा की वजह से पायल और केआरके फंसेंगे या फिर उन्हें निर्दोष माना जाएगा, ये तो हाई कोर्ट के फैसले के बाद ही पता चल पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement