
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वे अपनी ग्लैमरस फोटोशूट्स या फिर बॉयफ्रेंड अली फजल संग डेली लाइफ की फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में ऋचा ने पैर पर लगी चोट की एक्स-रे फोटो शेयर कर अपने चोटिल होने की जानकारी दी है. उनकी इस पोस्ट पर जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता समेत कई दोस्तों और फैंस ने उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भेजी है.
ऋचा ने दो तस्वीरें शेयर की है. एक में उनके चोटिल पैर का एक्स-रे है तो दूसरी में बैन्डेज लगा उनका पैर दिख रहा है. फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने इसपर कैप्शन दिया- 'धैर्य'. इस चोट के दर्द को सहन करने की शक्ति आप और हम भली-भांति समझ सकते हैं. दर्द को सहने की क्षमता को ही ऋचा ने कैप्शन में जाहिर किया है. उनके इस पोस्ट पर सेलेब्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
कैसे लगी चोट?
ऋचा की इस चोट पर नीना गुप्ता ने चिंता जताते हुए उनसे इसका कारण पूछा. इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि ठोकर लगने की वजह से उन्हें यह चोट लगी है. दूसरे सेलेब्स ने भी इस चोट के कारण को जानने की जिज्ञासा दिखाई जिसपर ऋचा ने बताया कि उन्हें घर पर ही ठोकर लगी जिसके बाद ये हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ. जैकी श्रॉफ ने लिखा- 'हे जल्द ठीक हो जाओ बीडू'.
चोट के बावजूद काम किया पूरा
चोट लगने के बावजूद ऋचा ने अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा किया. एक अन्य शख्स (डॉ. जयश्री शरद) ने कमेंट कर ऋचा को सराहा. उन्होंने लिखा- 'जल्द ठीक हो जाओ... आपके कमिटमेंट से बहुत इंप्रेस्ड हूं...इस घटना के बाद भी आपने हमारा इंस्टॉलिव कैंसल नहीं किया जबकि ये घटना उसी वक्त हुई थी. आपकी शुक्रगुजार हूं...हैट्स ऑफ...लव यू'. ऋचा ने भी जवाब में लिखा 'हां ये हमारी चैट से बस कुछ ही देर पहले हुई थी'.