Advertisement

मैडम चीफ मिनिस्टर विवाद: ऋचा चड्ढा की जीभ काटने पर रखा ईनाम, एक्ट्रेस बोलीं- हम नहीं डरते

ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फिल्म के पोस्टर जलाने की बात कही जा रही है. घर के शीशे तोड़ने को कहा जा रहा. इतना ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ऋचा ने कहा कि अब तो ये बॉलीवुड का हिस्सा बन गया है. इसके अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इन धमकियों की निंदा की थी.

मैडम चीफ मिनिस्टर में ऋचा चड्ढा मैडम चीफ मिनिस्टर में ऋचा चड्ढा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर लगातार विवादों में बनी हुई है. इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से उनके खिलाफ एक शख्स हिंसक धमकियों से भरे ट्वीट कर रहा है. नवाब सतपाल तंवर, जो कथित तौर पर अखिल भारतीय भीम सेना के संस्थापक है, लगातार एक्ट्रेस और उनकी फिल्म के प्रति नफरत और हिंसा भड़काने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो डाल रहा है. इतना ही नहीं, उक्त राजनेता ने खुले तौर पर ऋचा चड्ढा को मौत की धमकी भी दी है. उसने कहा है कि वह ऋचा की जीभ काट देना चाहता है और ऐसा करने वाले को इनाम दे रहा है.

Advertisement

ऋचा ने दिया करारा जवाब 

भीम आर्मी, राष्ट्रीय उपस्थिति वाली एक दलित पार्टी ने इस धमकी की निंदा की है. पार्टी ने कहा है कि उन्हें तोमर की भीम सेना के साथ कंफ्यूज नहीं होना चाहिए. वहीं ऋचा ने ट्विटर पर ऐसी ही एक जानकारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "हम नहीं डरते". ऋचा ने किसी ने ट्वीट कर पूछा था कि पॉलिटिकल ड्रामा में फिल्मों में काम करना खतरे की बात होती है. क्या आप इसे ध्यान में रखते हुए अपनी फिल्मों का चुनाव करने में हिचकिचाती हैं? ऋचा ने इसी के जवाब में ट्वीट कर साफ कर दिया है कि उन्हें किसी का डर नहीं है. 

बता दें कि ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फिल्म के पोस्टर जलाने की बात कही जा रही है. घर के शीशे तोड़ने को कहा जा रहा. इतना ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ऋचा ने कहा कि अब तो ये बॉलीवुड का हिस्सा बन गया है. इसके अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इन धमकियों की निंदा की थी. स्वरा ने ट्वीट किया था, “यह बिल्कुल शर्मनाक है और बिना किसी अनिश्चितता के शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. आपके पास एक फिल्म के साथ वैचारिक मुद्दे और समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन यह आपराधिक धमकी और हिंसा के लिए उकसाना है. अम्बेडकरवादी, दलित नारीवादी और सिर्फ समझदार लोग- खड़े हो जाओ और इसे इसके लिए आवाज उठाओ. @RichaChadha #NotOk ”

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

पहले ही मांग चुकी हैं माफी 

मालूम हो कि अपनी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर के पोस्टर के लिए ऋचा चड्ढा माफी मांग चुकी हैं. इस पोस्टर में ऋचा हाथ में झाड़ू लिए खड़ी नजर आ रही थीं. इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ''इस फिल्म ने हमें काफी कुछ सिखाया है. प्रमोशन भी बढ़िया रहे. लेकिन फिल्म के पहले पोस्टर को लेकर हमारी आलोचना हुई. मेरे लिए जो सिर्फ एक प्रॉप होता,  कुछ लोगों के लिए ये दलितों का अपमान बन गया. पोस्टर डिसाइन में मेरा कोई हाथ नहीं होता है. मैं अपने मेकर्स को अकेला जिम्मेदार नहीं ठहरा रही हूं. उन्होंने पहले ही अपनी गलती मान ली है और उस पोस्टर को हटा दिया गया है. ये गलती जानबूझकर नहीं की गई थी.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement