Advertisement

आखिर गैंग्स ऑफ वासेपुर के सेट पर ऋचा चड्ढा को तिग्मांशु धुलिया से क्यों लगता था डर, एक्ट्रेस ने खोला राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा वैसे तो अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं. अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने की बात हो या कोई सोशल इश्यूज पर स्टैंड लेना हो, ऋचा ने हमेशा से अपनी बेबाकी दिखाई है.

ऋचा चड्ढा ऋचा चड्ढा
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • ऋचा ने बताया, गैंग्स ऑफ वासेपुर में क्यों लगता था तिग्मांशु से डर
  • ऋचा के फेवरेट डायरेक्टर लिस्ट में शुमार हैं तिग्मांशु

ऋचा चड्ढा जल्द ही डिज्नी हॉट स्टार के सस्पेंस ड्रामा द ग्रेट इंडियन मर्डर में एक इनवेस्टिगेटर पुलिस के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज का डायरेक्शन तिग्मांशु धुलिया कर रहे हैं. अपने किरदार के बारे में ऋचा दिल खोलकर बात करती हैं, साथ ही उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर के सेट की एक दिलचस्प कहानी भी हमसे शेयर करती हैं.

Advertisement

Shocking Celebrity Splits: जब इन स्टार कपल्स ने सालों बाद तोड़ा शादी का बंधन, टूटा फैंस का दिल

Sara Ali Khan ने मां अमृता संग किए गणपति के दर्शन, सामने आईं फोटोज

डर लगता था तिग्मांशु जी से

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए ऋचा कहती हैं, इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि डायरेक्टर ने जिस तरह से इसका ब्रीफ दिया है. तिग्मांशु धुलिया हमेशा से मेरे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक रहे हैं. जब से मैं मुंबई आई हूं, उनके साथ काम करने का मेरा सपना रहा है. हम गैंग्स ऑफ वासेपुर के सेट पर भी मिले लेकिन वहां वे मेरे को-स्टार थे. मैंने उनसे बात करने की कोशिश भी की थी लेकिन असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा कि वे बेहद संजीदा डायरेक्टर हैं और तुरंत नाराज हो जाते हैं, उनसे दूर रहना. मुझे थोड़ी बहुत हिचक भी थी. हालांकि अब उनके साथ काम करने के बाद उन्हें अलग पाया है, उनका अनोखा वर्ल्ड व्यू भी है और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी जबरदस्त है. आखिरकार उनके साथ काम करने का मौका मिल ही गया.

Advertisement

चार-पांच घंटे में पूरी कर ली स्क्रिप्ट

तिग्मांशू धूल‍िया की यह सीरीज विकास स्वरूप के उपन्यास 'Six Supects' पर आधार‍ित है. इसका प्रोडक्शन अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी कर रही है. ऋचा ने किताब की बात करते हुए कहा, जब इस तरह तरह की इंटेंस थ्रिलर किताब को लोग सीरीज में अडॉप्ट करते हैं, तो जाहिर है डायरेक्टर के सामने इतने सारे किरदार होते हैं, तो एक अलग ही रंग उभर कर सामने आता है. ऐसे में डायरेक्टर का मुझे कहानी ऑफर हुई, मैं स्क्रिप्ट लेकर बैठी थी. मैंने सोचा कि मैं एक ऐपिसोड पढ़कर ब्रेक लूंगी लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे एक दिन के अंदर चार-पांच घंटे में मैंने पूरा स्क्रिप्ट पढ़ लिया. जब स्क्रिप्ट इतनी इंगेजिंग हैं, तो कौन एक्टर उससे नहीं जुड़ना चाहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement