Advertisement

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने तोड़ी नेपोटिज्म पर चुप्पी, करीना-रणबीर के बचाव में कही यह बात

एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा कपूर साहणी ने नेपोटिज्म को लेकर चर्चा की. भाई रणबीर और कजिन करीना कपूर खान के बचाव में उतरते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों ही इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के कारण हैं. तभी वह सक्सेसफुल भी हैं.

रिद्धिमा कपूर साहणी रिद्धिमा कपूर साहणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी सोशल मीडिया पर एक मिलियन फॉलोअर्स रखती हैं. योग के साथ यह फिटनेस को लेकर भी फैन्स संग वीडियोज शेयर करती हैं. पेशे से यह जूलरी डिजाइनर हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा कपूर साहनी ने नेपोटिज्म को लेकर चर्चा की. भाई रणबीर और कजिन करीना कपूर खान के बचाव में उतरते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों ही इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के कारण हैं. तभी वह सक्सेसफुल भी हैं. 

Advertisement

रिद्धिमा ने कही यह बात
टाइम्स ऑफ इंडिया संग इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर साहनी ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "बतौर स्टार किड, रणबीर, करीना और करिश्मा को भले ही एक्स्पोजर मिला हो, लेकिन उनके काम ने उनका नाम बनाया है. उन्हें फेम दी है. उनका काम दर्शकों के बीच बोला है. एक्टिंग में किस्मत आजमाने के चलते कई बार स्टार किड्स को नेपोटिज्म शब्द से ट्रोल किया जाता है. कहा जाता है कि उनके पास चीजें आसानी से आ जाती हैं. परिवार का नाम अगर किसी के साथ जुड़ता है तो बातें होती हैं, लेकिन उनका काम भी तो सामने है. अगर मैं एक्ट्रेस बनना चाहती तो मुझे भी यही कहा जाता कि फिल्मी परिवार से है, इन्हें चीजें आसानी से मिली हैं." 

रिद्धिमा का कहना है कि अगर रणबीर कपूर और करीना कपूर खान आज के समय में और आने वाले समय में सक्सेसफुल हैं तो वे अपने टैलेंट के कारण हैं. वे सुपरस्टार्स ऐसा ही नहीं बने हैं. वे उस काम में मंजे हुए हैं जो वे करते हैं. वे शानदार हैं. 

Advertisement

6 महीने बाद दिल्ली के लिए रवाना हुईं रिद्धिमा कपूर, एयरपोर्ट से शेयर की फोटो

ऐसी रही रिद्धिमा की पर्सनल लाइफ
बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर की यह बड़ी बेटी हैं. साल 2006 में इन्होंने बचपन के दोस्त भरत साहनी संग शादी रचाई. 39 साल की यह एक्ट्रेस एक बेटी की मां हैं. नीतू कपूर के कई पोस्ट्स में रिद्धिमा कपूर साहनी को स्पॉट किया जा सकता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो रिद्धिमा साहनी पेशे से सक्सेसफुल फैशन और जूलरी डिजाइनर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement