Advertisement

सिबलिंग डे पर रिद्धिमा ने भाई रणबीर के साथ शेयर की अनसीन फोटो, हो रही वायरल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिबलिंग्स की तो भरमार हैं. उनके बीच का रिश्ता भी काफी खूबसूरत है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के सेलेब्स ने एक दूसरे की तस्वीर शेयर कर प्यार जताया है. जहां रिद्धिमा कपूर ने रणबीर कपूर के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है तो वहीं नीतू ने भी परिवार की फोटो पोस्ट की.

रिद्धिमा-रणबीर-नीतू रिद्धिमा-रणबीर-नीतू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

10 अप्रैल को वर्ल्ड सिब्लिंग्स डे मनाया जाता है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के सेलेब्स ने एक दूसरे की तस्वीर शेयर कर प्यार जताया है. रिद्धिमा कपूर ने भाई रणबीर कपूर के साथ अनसीन थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों का बॉन्ड सभी को बेहद पसंद आ रहा है. 

सिबलिंग्स डे पर रिद्धिमा ने शेयर की पिक्चर 
रिद्धिमा ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें उनके भाई रणबीर कपूर दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे से काफी प्यारा बॉन्ड शेयर करते हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. मालूम हो अभिनेता रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर मौजूद नहीं हैं. 

Advertisement

मां नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर 
वहीं हमें बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर का भी पोस्ट देखने को मिला, उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें रणबीर और रिद्धिमा के साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की तस्वीर दिखाई दे रही है. बता दें कि रिद्धिमा और नीतू ने फोटो इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है, फोटो पर इस भाई-बहन के रिश्ते को काफी प्यार मिल रहा है. फैंस पिक्चर पर काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. 

कुछ समय पहले रणबीर कपूर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणबीर और आल‍िया पहली बार साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा रणबीर के पास शमशेरा, एन‍िमल और लव रंजन की फिल्म भी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement