Advertisement

Rihanna का बॉयफ्रेंड A$AP Rocky से नहीं हुआ ब्रेकअप, डिनर डेट पर आए नजर

प्रेग्नेंट रिहाना और रॉकी को साथ में बारबाडोस में साथ में डिनर डेट पर देखा गया. बारबाडोस के एयरपोर्ट पर रिहाना और उनके परिवार को रॉकी को गले लगाते देखा गया था. इसके बाद कपल को डिनर डेट पर जाते देखा गया.

रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • नहीं हुआ रिहाना का ब्रेकअप
  • डिनर डेट पर बॉयफ्रेंड संग आईं नजर

हॉलीवुड की फेमस सिंगर रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है. कम से कम दोनों की नई फोटो देखकर तो यही कहा जा सकता है. कुछ दिन पहले कपल के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को शॉक कर दिया था. एक ट्विटर यूजर्स ने दावा किया था कि रॉकी और रिहाना का ब्रेकअप हो गया है. यूजर का कहना था कि प्रेग्नेंट रिहाना ने बॉयफ्रेंड रॉकी को खुद पर चीट करते हुए पकड़ा है. रॉकी, फेंटी ब्रांड की फुटवियर डिजाइनर के साथ अफेयर चला रहे हैं. लेकिन अब ये अफवाहें दोनों ने खत्म कर दी है. 

Advertisement

नहीं हुआ रिहाना-रॉकी का ब्रेकअप

प्रेग्नेंट रिहाना और रॉकी को साथ में बारबाडोस में साथ में डिनर डेट पर देखा गया. बारबाडोस के एयरपोर्ट पर रिहाना और उनके परिवार को रॉकी को गले लगाते देखा गया था. इसके बाद कपल को डिनर डेट पर जाते देखा गया. इन फोटोज को देखकर फैंस ने भरोसा कर लिया है कि कपल के बीच सबकुछ ठीक है और वह अलग नहीं हुए हैं. 

बाबा सिद्दीकी की पार्टी में Shah Rukh Khan को आया गुस्सा! कैमरे के सामने खुद को ऐसे रोका

ब्रेकअप की उड़ी थी अफवाह

खबर थी कि रॉकी, रिहाना की कंपनी फेंटी की फुटवियर डिजाइनर Amina Muaddi को डेट कर रहे हैं. रिहाना को इस अफेयर के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने अपना रिश्ता रॉकी से तोड़ दिया है. रिहाना को एक रेस्टोरेंट से रोते हुए जाते भी देखा गया है. बाद में अमीना ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए नाराजगी जताई थी. साथ ही अफवाहों को बकवास बताया था. अमीना के बयान और रॉकी-रिहाना की फोटोज सामने आने के बाद ट्विटर यूजर ने अपने दावों को वापस ले लिया है. यूजर ने अपने किए के लिए कपल से माफी भी मांगी है.

Advertisement

Sonam Kapoor ने ब्लैक शीयर कफ्तान में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सेलेब्स ने की तारीफ

मां बनने वाली हैं रिहाना

रिहाना इस समय अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेस में हैं. रिहाना और रॉकी ने प्रेग्नेंसी का ऐलान इसी साल जनवरी में किया था. यह दोनों का पहला बच्चा है. कपल का रिश्ता 2020 में शुरू हुआ था. इसके बाद 2021 में रॉकी ने अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था. रॉकी ने एक इंटरव्यू में रिहाना को लेकर बात की थी और उन्हें अपनी जिंदगी का प्यार बताया था. रिहाना अपने बच्चे के जन्म के लिए बेहद उत्साहित हैं. कुछ समय पहले उन्होंने काफी सेक्सी मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement