Advertisement

Maaeri Song: 7 दिन का शूट, 7500 फीस, रिमी सेन ने बताया कैसे शूट किया मायरी सॉन्ग

रिमी सेन बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. आपको बता दें, इंडस्ट्री में डेब्यू से पहले ही रिमी ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. दरअसल आज से 21 साल पहले पलाश सेन द्वारा गाया हुआ गीत 'मायरी' रिलीज हुई थी. जिसमें पलाश सेन के ऑपोजिट रिमी को साइन किया गया था. रिमी हमसे शेयर करती हैं, इस गीत से जुड़े कई दिलचस्प किस्से.

रिमी सेन रिमी सेन
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

'मायरी' जैसे आइकॉनिक गीत को  जाने-माने डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था. रिमी सेन भी प्रदीप सरकार ही खोज कही जाती हैं. रिमी बताती हैं, 'उस समय में मैं कोलकाता में मॉडलिंग किया करती थी. वहीं प्रदीप दा कोलकाता किसी ऐड शूट के सिलसिले में आए हुए थे. उन्होंने ऑडिशन रखा, जहां मैं उस ऐड के लिए सिलेक्ट हो गई. फिर उन्होंने मुझे इस गाने की शूटिंग के लिए दिल्ली आने को कहा. इस गाने मेरी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं. पूरी कास्ट और टीम जोश व लगन के साथ इसमें लगी हुई थी. प्रदीप दा भी अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर खासे उत्साहित थे.'

Advertisement

और मैंने पलाश को चोट पहुंचा दी 

को-स्टार और सिंगर पलाश के बारे में बात करते हुए रिमी कहती हैं, 'पलाश की जो एनर्जी इस वीडियो में नजर आई है. असल जिंदगी में भी वे उतने ही एनर्जी से भरपूर हैं. बहुत ही खुशमिजाज शख्सियत हैं पलाश. मुझे याद है शूटिंग के वक्त मैंने पलाश की आंखों में चोट पहुंचा दी. मेरी एक नाखून से उसके आंखों पर स्क्रैच पड़ गए. उसने उसी लाल आंखों के साथ उस दिन शूटिंग पूरी की. हालांकि मेरी इस गुस्ताखी के लिए पलाश ने मुझे माफ कर दिया था. इस गाने से जुड़े सभी लोग आज अपनी करियर की ऊंचाईयों पर हैं.'

सात दिन की शूटिंग के लिए मिले थे 7500 रूपये 

इस गीत के लिए हमें सात दिन की शूटिंग का शेड्यूल दिया गया था. मुझे इसकी फीस 7500 रुपये मिली थी. जिस तरह इस गाने को सक्सेस मिली और आज भी लोगों के जेहन में यह गीत है. यह बात मेरे लिए ज्यादा मायने रखती है. लोग अब भी मुझसे इस गीत के बारे में बात करते हैं, तो काफी अच्छा लगता है. मेरी आज तक के करियर में मायरी एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर फिल्मों से ज्यादा मुझे गर्व है.

Advertisement

इतनी बड़ी हो गई माधुरी संग दिखी ये चाइल्ड आर्टिस्ट? देखें ग्लैमरस अंदाज

अच्छा काम मिलने पर ही करुंगी वापसी 

रिमी एक लंबे समय से इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. अपनी वापसी पर रिमी कहती हैं, अगर मुझे कोई अच्छा मौका मिलता है, तो मैं जरूर कमबैक करूंगी जिसे लेकर मायरी की तरह गर्व हो, नहीं तो मैं वापस नहीं आऊंगी. लाइफ के इस पड़ाव पर मैं केवल पैसे के लिए काम नहीं करना चाहती हूं. मैं वैसे काम की तलाश में हूं, जहां मैं बतौर इंसान खुद को इवॉल्व कर सकूं.  

इंडस्ट्री के ये दिग्गज जुड़े हैं इस गाने से 

रिमी बताती हैं, मायरी से कई ऐसे कलाकार जुड़े हैं, जो आज अपने करियर के बेहतरीन मुकाम पर है. प्रदीप दा का जिक्र करने की जरूरत ही नहीं, वे आज इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. बधाई हो फिल्म और टीवीएफ के जरिये सक्सेस का स्वाद चख रहे गजराज राव इस वीडियो के कास्टिंग व क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुके हैं. जयदीप साहनी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी पर्सनैलिटी बन चुके हैं, उन्होंने इसके गीत लिखे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement